अवसादन गुणांक (Sedimentation Coefficient = Savedberg Unit ) :-Definition and Use


अवसादन गुणांक  
 (Sedimentation Coefficient = Savedberg Unit )

परिभाषा (Definition)

राइबोसोम्स के अध्ययन के लिए एक यन्त्र प्रयोग किया जाता है जिसे अल्ट्रासेन्ट्रीफ्यूज (Ultracentrifuge) कहते है। इसमें कुछ विशेष प्रकार की नलिकाएँ लगी होती है जिनमें हम राइबोसोम्स को एक विशेष प्रकार के घोल में लेकर रख लेते है। इस यंत्र को विद्युत द्वारा एक निश्चित तेज रफ़्तार से घुमाने पर एक विशेष प्रकार के राइबोसोम्स नलिका की तली पर बैठ(Sediment) जाते है जबकि दुसरे प्रकार के राइबोसोम्स एक-दूसरी निश्चित रफ़्तार पर बैठते है। इस निश्चित रफ्तार को अवसादन गुणांक (Sedimentation Coefficient) कहते है।  अवसादन गुणांक को (Sedimentation Coefficient) को Svedberg Unit(S)  में मापा जाता है। 
 

उदाहरण के लिए ,जो राइबोसोम्स 80S पर बैठते है उन्हें 80 S राइबोसोम्स कहा जाता है। राइबोसोम्स के दो भाग होते है जिन्हें Mg2+ आयन की सांद्रता घटाने पर दो छोटे भागों (Subunits) में अलग किया जा सकता है। यदि इन दो भागों वाले मिश्रण को फिर से यन्त्र में रखकर घुमाया जाए तो 80S राइबोसोम्स का एक भाग 60S पर बैठता है तथा दूसरा भाग 40S पर बैठता है जिन्हें क्रमशः 60S तथा 40S राइबोसोम्स कहते है। (इन संख्याओं को 60S + 40S =100S वाली गणित की द्रष्टि से नहीं देखना चाहिए। )

No comments:

Post a Comment