स्फेरोसोम(Spherosome)- Definition, Structure and Function| Hindi


स्फेरोसोम(Spherosome)

सामान्य जानकारी(General introduction)-
ये सूक्ष्म गोलाकार कोशिकांग होते हैं। यह एक परत वाली झिल्ली (single layered membrane )के बने होते हैं। इनका निर्माण एंडोप्लास्मिक जालिका (endoplasmic reticulum) जालिका व गाॅल्जी बॉडी के छोटे-छोटे भागों के टूटने से होता है जो बाद में बहुत सी छोटी थैलियों के रूप में विकसित हो जाते हैं।

स्फेरोसोम(Spherosome)- Definition, Structure and Function| Hindi
मूंगफली में स्थित स्फेरोसोम का इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी चित्र


इनमें हाइड्रोलेस(Hydrolase), Protease , Ribonuclease, Phosphatase आदि Enzymes पाए जाते हैं। यह केवल पादप कोशिकाओं में पाए जाते हैं और जंतु कोशिका में पाए जाने वाले लाइसोसोम की तरह होते हैं। इनमें भी लाइसोसोम की तरह के Enzymes होते हैं लेकिन सभी Enzymes का योग पूर्ण भिन्न होता है जिसके कारण इन्हें लाइसोसोम से बिल्कुल भिन्न समझा जाना चाहिए।

कार्य(Function)
इनका मुख्य कार्य वसा पदार्थों को एकत्रित करना , उनका स्थानांतरण करना तथा संश्लेषण करना होता है।

What is Lomasomes ?
यह छोटी थैलाकार रचनाएं पादप कोशिकाओं में  प्लाज्मालेमा तथा कोशिका भित्ति के बीच पाई जाती हैं। अभी तक इनके कार्य के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी नहीं है लेकिन संभव है कि यह कोशिका भित्ति के विस्तार में सहायता करती हैं

hope you guys like this post, please subscribe, share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment