Gram Bacteria ( ग्रैम जीवाणु):-Gram +ve,–ve Bacteria ,Gram's method of staining bacteria|hindi


 ग्रैम जीवाणु (Gram Bacteria)

Gram नामक वैज्ञानिक ने 1884 में Bacteria को दो भागों में विभाजित किया-

  • Gram +ve Bacteria
  • Gram –ve Bacteria
उन्होंने यह विभाजन बैक्टीरिया को Stain करके किया। Bacteria में Crystals violet एवं Iodine को डाला। सभी Bacteria Purple Colour के हो जाते हैं। फिर Acetone तथा Alcohol के घोल से इसे साफ किया और फिर जल से साफ किया जिससे कुछ Bacteria बैंगनी रंग के साथ रह गए जिसे gram positive Bacteria तथा जो Bacteria रंगहीन हो गए उन्हीं Gram negative Bacteria कहते हैं।

यदि इसके बाद Safranin से stain करते हैं तो देखते हैं कि gram positive Bacteria तो purple रंग का ही होता है किन्तु Gram negative Bacteria गुलाबी लाल रंग ले लेता है।


Gram +ve Bacteria 
Gram +ve Bacteria की Cell Wall मोटी होती है इनकी cell wall में Teichoic Acid पाए जाते हैं। इनकी cell wall में Phospholipid तथा Protein अनुपस्थित होते हैं। gram positive Bacteria को पेनिसिलिन द्वारा नष्ट किया जा सकता है|
Gram Bacteria ( ग्रैम जीवाणु):-Gram +ve,–ve Bacteria ,Gram's method of staining bacteria|hindi
जीवाणु के अभिरंजक की ग्रैम विधि 

Gram –ve Bacteria 
Gram negative Bacteria की cell wall पतली होती है। इनकी call wall 3% फास्फोलिपिड 15% प्रोटीन तथा 50% लिपो पॉलिसैकेराइड्स की बनी होती है । इसे पेनिसिलिन द्वारा नष्ट नहीं किया जा सकता है। Gram –ve Bacteria तथा डंडे की आकृति वाले जीवाणु रोगजनक(Pathogenic)  होते हैं। 


hope you guys like this post, please share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment