Difference in the cell wall of Gram-receptor(+ve) and Gram-carrying(–ve) bacteria


  ग्रैम ग्राही(Gram +ve)  तथा ग्रैम अग्राही (Gram –ve) जीवाणुओं की कोशिका भित्ति में अंतर (Difference in the cell wall of Gram-receptor(+ve) and Gram-carrying(–ve) bacteria)


ग्रैम ग्राही(Gram +ve)  तथा ग्रैम अग्राही (Gram –ve) जीवाणुओं की कोशिका भित्ति में अंतर निम्न लक्षणों के आधार पर होता है -

लक्षण(Character)


1. मोटाई(Thickness)

ग्रैम ग्राही(Gram +ve) जीवाणु की कोशिका भित्ति(Cell Wall) मोटी होती है जबकि ग्रैम अग्राही (Gram –ve)जीवाणु की कोशिका भित्ति अपेक्षाकृत पतली होती है।

2. कोशिका भित्ति में लिपिड की मात्रा(Lipid content in the cell wall)

ग्रैम ग्राही(Gram +ve) जीवाणु में लिपिड की मात्रा कम होती है 1-14% तक जबकि ग्रैम अग्राही (Gram –ve)जीवाणु में लिपिड की मात्रा अधिक होती है 11-22% तक।


3. अमीनो अम्ल के प्रकार(Variety of Amino Acids)

ग्रैम ग्राही(Gram +ve) जीवाणु मैं कुछ कम प्रकार के अमीनो अम्ल पाए जाते हैं जबकि ग्रैम अग्राही (Gram –ve)जीवाणु मैं अधिक प्रकार के अमीनो अम्ल पाए जाते हैं।


4. टिकोइक अम्ल(Teichoic Acid)

ग्रैम ग्राही(Gram +ve) जीवाणु मैं यह अम्ल पाया जाता है जबकि ग्रैम अग्राही (Gram –ve)जीवाणु में यह अम्ल नहीं पाया जाता है।

5. प्रतिजैविकों(Antibiotics)का प्रभाव

ग्रैम ग्राही(Gram +ve) जीवाणु प्रतिजैविकों के प्रति कम प्रतिरोधी होते हैं जबकि ग्रैम अग्राही (Gram –ve)जीवाणु प्रतिजैविकों के प्रति अधिक प्रतिरोधी होते हैं।

6. लाइसोज़ाइम के प्रति प्रभाव(Lysozyme side effects)

ग्रैम ग्राही(Gram +ve) जीवाणु लाइसोज़ाइम के प्रति अधिक प्रतिरोधी होते हैं जबकि ग्रैम अग्राही (Gram –ve)जीवाणु लाइसोज़ाइम के प्रति कम प्रतिरोधी होते हैं।

7. कोशिका भित्ति की आधार बॉडी(Basal body) में उपस्थित घेरों (rings) की संख्या 

ग्रैम ग्राही(Gram +ve) जीवाणु में दो घेरे पाए जाते हैं जबकि ग्रैम अग्राही (Gram –ve)जीवाणु में चार घेरे पाए जाते हैं।



hope you guys like this post, please share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment