मृदा प्रदूषण (Soil Pollution), मृदा प्रदूषण kya hota hai?, Uske kaaran तथा Use Rokne Ke Upaay


मृदा प्रदूषण (Soil Pollution)

मृदा प्रदूषण (Soil Pollution),  मृदा प्रदूषण kya hota hai?, Uske kaaran तथा Use Rokne Ke Upaay

मृदा प्रदूषण क्या होता है?(What is Soil Pollution?)
ऐसा कोई भी पदार्थ जो मिट्टी की उर्वरता या उसकी गुणवत्ता को कम या नष्ट कर देता है मृदा प्रदूषक कहलाता है।

मिट्टी की उर्वरता में कमी तथा उसकी विशेषताओं का ह्रास मृदा प्रदूषण (Soil Pollution) कहलाता है।


मृदा प्रदूषण के कारण (cause of soil pollution)
मृदा प्रदूषण (Soil Pollution),  मृदा प्रदूषण kya hota hai?, Uske kaaran तथा Use Rokne Ke Upaay

• घरेलू अपशिष्ट जानवरों के अपशिष्ट औद्योगिक मनुष्य के अपशिष्ट तथा कृषि अपशिष्ट पदार्थ मृदा प्रदूषण के प्रमुख कारक हैं।

• मिट्टी में क्षेपित जहरीले विषाक्त रसायन तथा कूड़ा कचरा अपने चारों ओर की मिट्टी को पूरी तरीके से प्रदूषित कर देते हैं। प्रदूषित मिट्टी भूमिगत जल को भी दूषित कर सकती है।

• प्लास्टिक की थैलियों का बहुत अधिक प्रयोग मृदा प्रदूषण का अन्य एक प्रमुख और महत्वपूर्ण स्रोत है।

• कुछ ईंधन जैसे पेट्रोल ,डीजल और कोयले को जलाने से उत्पन्न सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइड भी मिट्टी में सल्फेट और नाइट्रेट का निर्माण करते हैं।

• वाहनों से निकले लैड योगिक भी मिट्टी में बैठ जाते हैं जिससे मिट्टी प्रदूषित हो जाती है।

• कुछ किसान फसलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए कई रसायनों का भी प्रयोग करते हैं प्रयुक्त रासायनिक उर्वरक व कीटनाशक भी मृदा प्रदूषण को बढ़ाते हैं तथा इन रसायनों द्वारा उगे फल व अन्य भोज्य पदार्थों के सेवन से हम रोगी भी बन जाते हैं।


मृदा प्रदूषण को रोकने के उपाय (Measures to prevent soil pollution
)
मृदा प्रदूषण को रोकने के लिए हम कई उपाय कर सकते हैं जैसे-

• घरेलू जानवर मनुष्य तथा कृषि के अपशिष्ट को सीधे मिट्टी में ना फेंककर के उससे खाद बनाकर मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में प्रयोग करना चाहिए।

• मिट्टी में सीधे कोई भी कचरा नहीं फेंकना चाहिए बल्कि उसे Recycle करना चाहिए।

• हमें कम से कम या बिल्कुल भी प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग नहीं करना चाहिए उसकी जगह पर जूट, कागज तथा कपड़े के थैले का प्रयोग करना चाहिए।

• ईंधन जैसे पेट्रोल डीजल तथा कोयले का प्रयोग सीमित मात्रा में करना चाहिए।

• वाहनों का प्रयोग भी कम करना चाहिए जिससे वायु प्रदूषण भी नियंत्रण में रहता है।

• फसलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए रासायनिक उर्वरक तथा कीटनाशकों का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए या अगर कर भी रहे हैं तो उसे सीमित मात्रा में करना चाहिए।

• हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए और वृक्षों की कटाई पर रोक लगानी चाहिए।

इसके अतिरिक्त अन्य और कई उपाय हैं जिनको करके हम मृदा प्रदूषण को रोक सकते हैं सिर्फ मृदा प्रदूषण ही नहीं बल्कि उन उपायों को करके हम अन्य और कई प्रदूषण को भी रोक सकते हैं जिससे हमारी पृथ्वी प्रदूषण मुक्त (Pollution Free) रह सके।


hope you guys like this post, please subscribe, share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment