MCQ(Multiple choice question) of Pteridophyta (Botany)


MCQ(Multiple choice question) of Pteridophyta (Botany)

MCQ(Multiple choice question) of Pteridophyta (Botany)

Pteridophyta के कुछ MCQ इस प्रकार हैं। इसके बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ जाएं 

1. टेरिडोफाइटा को कहते हैं-

(i) असंवहनी पौधे
(ii) संवहनी अपुष्पोद्भिद् (Vascular cryptogams)
(iii) फैनेरोगेम्स
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (ii) संवहनी अपुष्पोद्भिद् (Vascular cryptogams)



2. निम्नलिखित में से किस पौधे को "स्पाइक मौस" (Spike moss) कहते हैं -

(i) फुनेरिया
(ii) साइकस
(iii) सैलाजिनेला
(iv) उपरोक्त सभी

Ans. (iii) सैलाजिनेला



3. निम्नलिखित में से किसने रम्भ (stele) के विचार दिये-

(i) हेकल ने
(ii) डौलिट तथा बाॅवेर ने
(iii) वॉन टीघम तथा ब्रुनसन ने
(iv) डौलिट तथा वॉन टीघम ने

Ans. (iv) डौलिट तथा वॉन टीघम ने



4. निम्नलिखित में से कौन विषमबीजाणुकी टेरिडोफाइट (heterosporous pteridophyta) है-

(i) टैरिस
(ii) ड्रायोप्टेरिस
(iii) सैलाजिनेला
(iv) उपरोक्त सभी

Ans. (iii) सैलाजिनेला



5. प्रोथैलस में पैदा होता है-

(i) बीजाणु (spores)
(ii) युग्मक (gamete)
(iii) बीजाणुधानी (sporangia)
(iv) बीजाणु तथा युग्मक

Ans. (ii) युग्मक (gamete)



6. टेरिडोफाइटा पादपों के आकार की अपेक्षा ब्रायोफाइटा वर्ग के पादप छोटे होते हैं क्योंकि

(i) बीजाणु अधिक संख्या में बनते हैं
(ii) प्रकाश संश्लेषण अधिक मात्रा में करते हैं
(iii) जल की मात्रा अधिक होती है
(iv) सुविकसित संवहन ऊतक अनुपस्थित हैं

Ans. (iv) सुविकसित संवहन ऊतक अनुपस्थित हैं



7. प्रोथैलस में मूलाभास (rhizoids) होते हैं-

(i) एककोशीय
(ii) बहुकोशीय
(iii) अकोशीय
(iv) उपरोक्त सभी

Ans. (i) एककोशीय



8. बहुरम्भी (polystele) तना पाया जाता है-

(i) सैलाजिनेला में
(ii) ड्रायोप्टेरिस में
(iii) (अ) तथा (ब) दोनो में
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (i) सैलाजिनेला में


9. विषमबीजाणुकता (heterospory) में बीजाणु होते हैं-

(i) अलैंगिक तथा लैगिक
(ii) छोटे और बड़े आकार के
(iii) अगुणित तथा द्विगुणित
(iv) सभी बीजाणु छोटे होते हैं

Ans. (ii) छोटे और बड़े आकार के



10. फर्न, मौस से कैसे भिन्न है

(i) स्वतन्त्र बीजाणु उद्भिद् ( free Sporophyte)
(ii) स्त्रीधानी (Archegonium)
(iii) स्वतन्त्र युग्मकोद्भिद् (Gametophyte)
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (i) स्वतन्त्र बीजाणु उद्भिद् ( free Sporophyte)



11. अबीजी पादप जिसमे संवहन ऊतक पाया जाता है-

(i) ब्रायोफाइटा
(ii) अनावृतबीजी
(iii) टेरिडोफाइटा
(iv) आवृतबीजी

Ans. (iii) टेरिडोफाइटा



12. प्रोथैलस किस अवस्था को प्रदर्शित करता है-

(i) फर्न की बीजाणु-उद्भिद् (Sporophyte)
(ii) फर्न की युग्मकोद्भिद् (Gametophyte)
(iii) (अ) तथा (ब) दोनों
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (ii) फर्न की युग्मकोद्भिद् (Gametophyte)



13. निम्न में कौन-सा जीवाश्म टेरिडोफाइट (fossil pteridophyte) है-

(i) राइनिया (Rhynia)
(ii) साइलोटम (Psilotum)
(iii) इस्वीसीटम (Equisetum)
(iv) टेरिस (Pteris)

Ans. (i) राइनिया (Rhynia)



14. विषमबीजाणुकता (heterospory) से तात्पर्य है-

(i) अगुणित (haploid) (n) व द्विगुणित (diploid) (2n) बीजाणुओं का निर्माण
(ii) लघु व गुरुबीजाणुओं का निर्माण
(iii) लैंगिक व अलैंगिक बीजाणुओं का निर्माण
(iv) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans. (ii) लघु व गुरुबीजाणुओं का निर्माण



15. जब मध्य भाग में ठोस जाइलम होता है तथा सभी ओर से फ्लोएम द्वारा घिरा होता है। ऐसा रम्भ (stele) कहलाता है-

(i) ठोसरम्भ (protostele)
(ii) नालरम्भ (siphonostele)
(iii) जालरम्भ (dictyostele)
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (i) ठोसरम्भ (protostele)



16. सामान्यतः धान के खेतों में पायी जाने वाली फर्न है-


(i) एजोला
(ii) ड्रायोप्टेरिस
(iii) ऐनाबिना
(iv) स्पाइरुलीना

Ans. (i) एजोला



17. कूट सोरसछद (false indusium) पाया जाता है-

(i) टैरिस में
(ii) ड्रायोप्टेरिस में
(iii) सैलाजिनेला में
(iv) साइलोटम में

Ans. (i) टैरिस में



18. निम्न में जलीय टेरिडोफाइट्स (aquatic pteridophytes) है-

(i) साल्वीनिया एवं एजोला
(ii) सैलाजिनेला व लाइकोपोडियम
(iii) ड्रायोप्टेरिस एवं टेरिस
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (i) साल्वीनिया एवं एजोला

No comments:

Post a Comment