MCQ of Gymnosperms (Botany)


MCQ of Gymnosperms (Botany)


1. साइकस रिवोलुटा (Cycas revoluta) का सामान्य नाम है-


(i) समुद्री पाम
(ii) सागू-पाम (sago palm)
(iii) रायल पाम
(iv) पाम

Ans. (ii) सागू-पाम (sago palm)


2. निम्नलिखित मे से Red wood tree है-

(i) साइकस
(ii) पाइनस
(iii) डलबर्जिया
(iv) सिक्यूआ (Sequoia)

Ans. (iv) सिक्यूआ (Sequoia)



3. अनावृतबीजियों (gymnosperms) में भ्रूणपोष (endosperm) होता है-
(i) द्विगुणित
(ii) त्रिगुणित
(iii) अगुणित
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (iii) अगुणित



4. पंखयुक्त परागकण पाये जाते हैं-

(i) साइकस में
(ii) टैरिस में
(iii) रिक्तिया में
(iv) पाइनस में

Ans. (iv) पाइनस में



5. अनावृतबीजी (gymnosperm) के लक्षण हैं-

(i) बहुगुणित पुंमणु
(ii) पंखदार बीज
(iii) नग्न बीज
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (iii) नग्न बीज



6. निम्नलिखित में से तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है-

(i) साइकस से
(ii) रिक्सिया से
(iii) मौस से
(iv) पाइनस से

Ans. (iv) पाइनस से



7. प्रवालाभ जड़ें (coralloid roots) पायी जाती हैं-

(i) फर्न में
(ii) साइकस में
(iii) आवृतबीजी में
(iv) इन सभी में

Ans. (ii) साइकस में



8. सिडार वुड ऑयल (cedar wood oil) प्राप्त होता है-

(i) साइकस रम्फाई (Cycas rumphii) से
(ii) पाइनस सक्सीनीफेरा (Pinus succinifera) से
(iii) जूनिपेरस विरजिनियाना (Juniperus virginiana) से
(iv) इफेड्रा (Ephedra) से

Ans. (iii) जूनिपेरस विरजिनियाना (Juniperus virginiana) से



9. निम्न में से कौन-सा जीवित जीवाश्म है-

(i) गिंगो
(ii) थूजा
(iii) पाइनस
(iv) उपरोक्त सभी

Ans. (i) गिंगो



10. कवकमूल (mycorrhiza) कहते हैं-

(i) परजीवी जड़ को
(ii) लम्बी व पतली जड़ को
(iii) कवक तन्तुओं से ढकी जड़ को
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (iii) कवक तन्तुओं से ढकी जड़ को



11. साइकस में कायिक जनन होता है-

(i) पत्र प्रकलिकाओं द्वारा
(ii) द्विविखण्डन द्वारा
(iii) प्रकन्द द्वारा
(iv) कायिक जनन अनुपस्थित

Ans. (i) पत्र प्रकलिकाओं द्वारा



12. साइकर, व फर्न में कौन-सा लक्षण समान है-

(i) नग्न बीजाण्ड
(ii) द्वितीयक वृद्धि
(iii) तरुण पत्ती में कुण्डलित विन्यास
(iv) परागकण

Ans. (iii) तरुण पत्ती में कुण्डलित विन्यास



13. अनावृतबीजी पौधों में भ्रूणपोष (endosperm) होता है-

(i) अगुणित
(ii) द्विगुणित
(iii) त्रिगुणित
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (i) अगुणित



14. पादप जगत् में सबसे बड़े पुंमणु पाये जाते हैं-

(i) पाइनस में
(ii) सिक्यूआ में
(iii) साइकस में
(iv) फर्न में

Ans. (iii) साइकस में



15. संसार में सबसे लम्बा वृक्ष है-

(i) पाइनस
(ii) सिक्यूआ
(iii) इफेड्रा
(iv) यूकेलिप्टस

Ans. (ii) सिक्यूआ



16. अनावृतबीजी पौधों में परागण बूँद (pollination drop) होती है-

(i) जल की बूँदे
(ii) बीजाण्ड से स्रावित श्लेष्मिक पदार्थ
(iii) वायु से आये परागकण
(iv) परागकणों द्वारा स्रावित

Ans. (ii) बीजाण्ड से स्रावित श्लेष्मिक पदार्थ



17. पाइनस की काष्ठ (wood) होती है-

(i) विरल दारुक (man: ylic)
(ii) द्विदारुक (diploxylic)
(iii) बहुदारुक (polyxyl)
(iv) सधन दारुक (pycnoxylic)

Ans. (iv) सधन दारुक (pycnoxylic)



18. पाइनस की किस जाति के बीज खाने योग्य है-

(i) पाइनस जिरार्डियाना
(ii) पाइनस रॉक्सबर्घी
(iii) पाइनस मोन्टेना
(iv) पाइनस वैलीचियाना

Ans. (i) पाइनस जिरार्डियाना



19. नर व मादा जनन अंग एक ही पौधे पर पाये जाते हैं-

(i) साइकस में
(ii) पाइनस में
(iii) दोनों में
(iv) दोनों में नहीं

Ans. (ii) पाइनस में



20. निम्न किस गण (order) में केवल जीवाश्म नग्नबीजी (fossil gymnosperms) होते हैं-

(i) साइकेडोफिलिकेल्स
(ii) कोनिफेरेत्स
(iii) नीटेल्स
(iv) गिंगोएल्स

Ans. (i) साइकेडोफिलिकेल्स



21. कैनाडा बालसम (Canada balsam) प्राप्त होता है-

(i) साइकस से
(ii) एबीस से
(iii) सिड्रस से
(iv) पाइनस

Ans. (iii) सिड्रस से

No comments:

Post a Comment