MCQ on Hydrophytes, Xerophytes and Halophytes (Botany)


Mcq on Hydrophytes, Xerophytes and Halophytes



1. जलीय पौधा Azolla है
(i) टेरिडोफाइट
(ii) एक बीज पत्री
(iii) द्विबीजपत्री
(iv) शैवाल

Ans. (i) टेरिडोफाइट



2. मरुस्थलीय पादपो में जड़ तंत्र होता है
(i) सामान्य रूप से विकसित
(ii) अल्प विकसित
(iii) अनुपस्थित
(iv) अत्यधिक विकसित

Ans. (iv) अत्यधिक विकसित



3. निम्नलिखित में से किसमें रंध्र (stomata) गहरे गड्ढों में पाए जाते हैं
(i) शुष्कोद्भिद् (xerophytes) में
(ii) जलोद्भिद् (hydrophytes) में
(iii) मध्योद्भिद् (mesophytes) में
(iv) लवणोद्भिद् (halophytes) में

Ans. (i) शुष्कोद्भिद् (xerophytes) में



4. द्वितीयक वृद्धि (secondary growth) अनुपस्थित होती है

(i) जलोद्भिद् (hydrophytes) में
(ii) मरूद्भिद् (xerophytes) में
(iii) लवणोद्भिद् (halophytes) में
(iv) इन सभी में

Ans. (i) जलोद्भिद् (hydrophytes) में


5. जलस्थलीय पौधों को कहते हैं

(i) हेलोफाइट्स (halophytes)
(ii) हिलियोफाइट्स (heliophytes)
(iii) हीलोफाइट्स (helophytes)
(iv) सायोफाइट्स (sciophytes)

Ans. (iii) हीलोफाइट्स (helophytes)



6. लवणोद्भिद् (halophytes) पौधों में लक्षण होते हैं-

(i) समोद्भिद् (mesophytes) के
(ii) मरूद्भिद् (xerophytes) के
(iii) जलोद्भिद् (hydrophytes) के
(iv) मरूद्भिद् (xerophytes) व जलोद्भिद् (hydrophytes) के

Ans. (iv) मरूद्भिद् (xerophytes) व जलोद्भिद् (hydrophytes) के



7. विषमपर्णी (heterophylly) दशा पायी जाती है

(i) हाइड्रिला में
(ii) वैलिसनेरिया में
(iii) रेननकुलस में
(iv) टाइफा में

Ans. (iii) रेननकुलस में


8. पादपों को मरूद्भिद् (xerophytes), जलोद्भिद् (hydrophytes) एवं समोद्भिद् में किसने वर्गीकृत किया-

(i) हेकल ने
(ii) वार्मिंग ने
(iii) मिश्रा ने
(iv) ओडम ने

Ans. (ii) वार्मिंग ने



9. संकरी तथा छोटी पत्तियां किन पादपो की विशेषता है

(i) समोद्भिद्
(ii) जलोद्भिद्
(iii) मरूद्भिद्
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (iii) मरूद्भिद्



10. अधिक आपेक्षिक आद्रता वाले स्थान में उगने वाले पौधों को कहते हैं-

(i) हीलीओफाइट्स (heleophytes)
(ii) हेलोफाइट्स (halophytes)
(iii) हाइग्रोफाइट्स (hygrophytes)
(iv) साइलोफाइट्स (psilophytes)

Ans. (iii) हाइग्रोफाइट्स (hygrophytes)



11. समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्ष हैं

(i) जलोद्भिद् (hydrophytes) में
(ii) मरूद्भिद् (xerophytes) में
(iii) मध्योद्भिद् (mesophytes) में
(iv) लवणोद्भिद् (halophytes) में

Ans. iv) लवणोद्भिद् (halophytes) में

No comments:

Post a Comment