MCQ of Ecosystem and Ecology (Botany)


MCQ of Ecosystem and Ecology

MCQ of Ecosystem and Ecology (Botany)



1. खाद्य श्रृंखला (food chain) प्रारम्भ होती है-
(i) प्राथमिक उपभोक्ता से
(ii) द्वितीयक उपभोक्ता से
(iii) अपघटक से
(iv) उत्पादक से

Ans. (iv) उत्पादक से



2. सभी पारिस्थितिक तन्त्रों में ऊर्जा का पिरैमिड (pyramid of energy) सदैव होगा-

(i) उल्टा
(ii) सीधा
(iii) नहीं बनेगा
(iv) अनिश्चित बनेगा

Ans. (ii) सीधा



3. जलीय पारिस्थितिक तन्त्र या किसी अन्य पारिस्थितिक तन्त्र के लिये अन्तिम ऊर्जा का स्रोत है-

(i) ATP
(ii) ADP
(iii) सूर्य का प्रकाश
(iv) DNA

Ans. (iii) सूर्य का प्रकाश



4. पारिस्थितिकी तंत्र में सौर ऊर्जा का संरक्षण करते हैं 
(i) उत्पादक
(ii) उपभोक्ता
(iii) अपघटनकर्ता
(iv) यह सभी

Ans. (i) उत्पादक



5. निम्नलिखित में से कौन सा प्राथमिक मांसाहारी है
(i) खरगोश
(ii) गाय
(iii) मनुष्य
(iv) मेंढक

Ans. मेंढक



6. जैविक सन्तुलन (bio-equilibrium) पाया जाता है-

(i) उत्पादक व उपभोक्ताओं के बीच
(ii) उत्पादक व अपघटको के बीच
(iii) उत्पादक, उपभोक्ता व अपघटकों के बीच
(iv) केवल उत्पादकों के बीच

Ans. (i) उत्पादक व उपभोक्ताओं के बीच



7. एक ही पोषण स्तर के जीवधारी हैं-

(i) हिरन एवं मधुमक्खी
(ii) चीता एवं खरगोश
(iii) साँप एवं केंचुआ
(iv) कौवा एवं गाय

Ans. (i) हिरन एवं मधुमक्खी



8. पारिस्थितिक तन्त्र का महत्त्व है-

(i) पदार्थों का चक्रण (cycling)
(ii) ऊर्जा प्रवाह
(iii) उपरोक्त दोनो
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (iii) उपरोक्त दोनो



9. विश्व का सबसे बड़ा पारिस्थितिक तन्त्र है-

(i) जंगल
(ii) समुद्र
(iii) नदी
(iv) घास के मैदान

Ans. (ii) समुद्र


[posts--tag:Ecology--5]



10. खाद्य श्रृंखला में नेपेन्धीज (कीटभक्षी पौधा) का स्तर है-

(i) केवल उत्पादक का
(ii) केवल द्वितीयक उपभोक्ता का
(iii) केवल प्राथमिक उपभोक्ता का
(iv) उत्पादक एवं द्वितीयक उपभोक्ता दोनों का

Ans. (iv) उत्पादक एवं द्वितीयक उपभोक्ता दोनों का



11. पारिस्थितिक तन्त्र में ऊर्जा के प्रवाहित होने का क्रम है

(i) प्रकाश-ताप-रासायनिक ऊर्जा
(ii) प्रकाश-रासायनिक ऊर्जा-ताप
(iii) रासायनिक ऊर्जा-प्रकाश-ताप
(iv) ताप-प्रकाश-रासायनिक ऊर्जा

Ans. (ii) प्रकाश-रासायनिक ऊर्जा-ताप



12. एक पारिस्थितिक तन्त्र की उत्पादकता का आंकलन किया जा सकता है

(i) जीवभार के पिरैमिड से
(ii) संख्या के पिरैमिड से
(iii) ऊर्जा के पिरैमिड से
(iv) इनमें से किसी से नहीं

Ans. (ii) संख्या के पिरैमिड से



13. पारिस्थितिक तन्त्र में ऊर्जा का प्रवाह है-

(i) एकदिशीय (unidirectional)
(ii) द्विदिशीय (bidirectional)
(iii) बहुदिशीय (multidirectional)
(iv) चक्र (cycle) में

Ans. (i) एकदिशीय (unidirectional)



14. पारिस्थितिक तन्त्र में होता है-

(i) ऊर्जा व खनिज दोनों का लाभ
(ii) ऊर्जा की हानि परन्तु खनिजों का लाभ
(iii) ऊर्जा व खनिज दोनों की हानि
(iv) ऊर्जा का लाभ परन्तु खनिजों की हानि

Ans. (iv) ऊर्जा का लाभ परन्तु खनिजों की हानि



15. पारिस्थितिक तन्त्र में चालक बल (driving force) है-

(i) उत्पादक
(ii) प्रकाशीय ऊर्जा
(iii) उपभोक्ता
(iv) खनिज

Ans. (ii) प्रकाशीय ऊर्जा



16. एक वृक्ष पारिस्थितिक तन्त्र (tree ecosystem) में संख्या का पिरॅमिड होता है-

(i) सीधा
(ii) उल्टा
(iii) सीधा या उल्टा
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (ii) उल्टा



17. सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तन्त्र है-

(i) वन
(ii) पर्वत
(iii) महासागर
(iv) रेगिस्तान

Ans. (iii) महासागर



18. निम्न में से किसमें प्राथमिक उत्पादकों की संख्या सर्वाधिक होगी-

(अ) तालाब पारिस्थितिक तन्त्र में
(ब) घास के मैदान के पारिस्थितिक तन्त्र में
(स) वन पारिस्थितिक तन्त्र में
(द) मरूस्थल पारिस्थितिक तन्त्र में

Ans. (अ) तालाब पारिस्थितिक तन्त्र में

No comments:

Post a Comment