DNA Finger Printing- definition, Method, Uses


 डीएनए फिंगरप्रिंटिंग(DNA Finger Printing)

DNA Finger Printing- definition, Method, Uses


डीएनए फिंगर प्रिंटिंग (DNA Finger Printing) विधि का प्रयोग प्राणियों के संबंधों को निश्चित करने में तथा अपराधों की जांच में किया जाता है।

परिभाषा (Definition) - डीएनए में कहीं कहीं पर छोटे खंड होते हैं जिन्हें पैलिंड्रोम (Palindrome) कहते हैं। इसी के कारण एक प्राणी का डीएनए दूसरे प्राणी से भिन्न होता है। इन विशिष्ट स्थानों में डीएनए के छोटे भाग (junk DNA)  एक दूसरे के बाद क्रम से आते हैं। इस भाग का कार्य ज्ञात नहीं है।

Read more - Gene

Method (विधि) - इस क्रिया में प्राणियों की कोशिका से डीएनए अलग कर लिया जाता है फिर इसे पैलिंड्रोम के स्थान से रिस्ट्रिक्शन एंडोन्यूक्लियस एंजाइम(Restriction Endonuclease Enzyme) द्वारा छोटे-छोटे खंडों में तोड़ दिया जाता है। यह Enzyme सभी प्राणियों के डीएनए को विभिन्न प्रकार से तोड़ता है और टूटे हुए डीएनए के इन खंडों को बड़े आकार से प्रारंभ करके क्रमशः छोटे-छोटे खंडों के क्रम में वैद्युत करण संचालन विधि (Electrophoresis) द्वारा व्यवस्थित किया जाता है।


डीएनए के इन खंडों को रेडियो सक्रिय डीएनए प्रोब द्वारा चिन्हित कर लिया जाता है और इसके बाद खंडों के इस व्यवस्थित क्रम को एक एक्स किरण फिल्म पर लिया जाता है।

इस फिल्म में सफेद स्तंभ में काली पट्टियां दिखाई देती है इसे ही डीएनए फिंगर पेन प्रिंटिंग कहते हैं । एक प्राणी की सभी कोशिकाओं में यह प्रिंट समान होता है।
अधिक निकट संबंध वाले प्राणियों के डीएनए प्रिंट में अधिक समानता होती है।


hope you guys like this post, please share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment