आकाश गंगा (Galaxy):- An Overview


आकाश गंगा (Galaxy)

अंतरिक्ष में तारों का विशाल गुच्छ जो अन्य इसी प्रकार के तारक गुच्छों से अलग हो आकाश गंगा अथवा गैलेक्सी (Galaxy) कहलाता है। ब्रह्माण्ड में लगभग 100 खरब आकाश गंगाएँ हैं। अधिकतर आकाश गंगाओं का आकार सर्पिल अथवा दीर्घ वृत्तीय है। दीर्घ वृत्तीय आकाश गंगाएँ अत्यंत चमकदार होती हैं जबकि सर्पिल आकाश गंगाएँ प्रायः विशाल होती हैं।

  • सभी आकाश गंगाएँ एक दूसरे से विपरीत दिशा में घूमती हैं। 
  • हमारी पृथ्वी और सूर्य, दुग्ध मेखला आकाशगंगा अथवा मिल्की वे आकाशगंगा से संबंधित है। इस आकाशगंगा में लगभग 100 अरब तारे हैं। आकाशगंगा का अन्य नाम मंदाकिनी भी है।
दुग्ध मेखला आकाशगंगा ,सर्पिलाकार होती है। इसके एक छोर से दूसरे छोर तक की लंबाई एक लाख प्रकाश वर्ष है।
दुग्ध मेखला आकाशगंगा को रात्रि में आकाश पर उत्तर से दक्षिण दिशा में श्वेत धूमिल पट्टी के रूप में देखा जा सकता है।

* अंतरिक्ष में तारों का एक विशाल गुच्छ जो अन्य किसी प्रकार के तारक-गुच्छों से अलग हो आकाशगंगा या गैलेक्सी कहलाता है और जिस आकाशगंगा में हम रहते हैं उसे मिल्की-वे अथवा दुग्ध मेखला (Milky way) कहते हैं।
आकाश गंगा (Galaxy):- An Overview
milky way galaxy



hope you guys like this post, please share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment