Respiration in Bacteria (जीवाणुओं में श्वसन)


 जीवाणुओं में श्वसन (Respiration in Bacteria)


श्वसन के आधार पर जीवाणुओं को निम्न श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है-


अविकल्पी ऑक्सीय(Obligate Aerobes) 

इन जीवाणुओं में ऑक्सीश्वसन होता है, अतः इनकी वृध्दि हेतु ऑक्सीजन आवश्यक है। ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में यह मर जाते हैं— उदाहरण बैसिलस सबटिलिस (Bacillus subtilis)।


अविकल्पी अनाॅक्सीय (Obligate Anaerobes)

ये जीवाणु अनाॅक्सी-श्वसन करते हैं और ऑक्सीजन की उपस्थिति में इनकी मृत्यु हो जाती है —उदाहरण क्लाॅस्ट्रिडियम बोटुलिनम (Clostridium botulinum)।

विकल्पी ऑक्सीय (Facultative Aerobes)

ये जीवाणु प्रारंभिक दशा में अनाॅक्सीय होते हैं परन्तु विशेष परिस्थितियों में यह ऑक्सी-श्वसन भी करते हैं —उदाहरण प्रकाश संश्लेषी जीवाणु।



विकल्पी अनाॅक्सीय(Facultative Anaerobes)

प्रारंभिक दशा में ये जीवाणु ऑक्सीय होते हैं, परन्तु परिस्थितिनुसार ये अनाॅक्सीय-श्वसन भी करते हैं—क्लाॅस्ट्रिडियम टिटेनी(Clostridium tetani)


hope you guys like this post, please share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment