अम्लीय वर्षा (Acid Rain): Definition, Effects | in HIndi


 अम्लीय वर्षा (Acid Rain)
अम्लीय वर्षा (Acid Rain): Definition, Effects | in HIndi
जीवाश्म ईंधनों विशेषकर कोयला और पेट्रोलियम का दहन मुख्यतः सल्फर डाइऑक्साइड नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसी गैसें उत्पन्न करता है। नमी की उपस्थिति में यह गैसें सल्फ्यूरिक तथा नाइट्रिक अम्ल उत्पन्न करती हैं। यह अम्ल वर्षा के साथ पृथ्वी पर पहुंच जाते हैं। सल्फ्यूरिक व नाइट्रिक अम्ल युक्त वर्षा ही अम्लीय वर्षा (Acid Rain) कहलाती है।
अम्लीय वर्षा (Acid Rain): Definition, Effects | in HIndi

अम्लीय वर्षा के हानिकारक प्रभाव (Harmful Effects of Acid Rain)
अम्लीय वर्षा (Acid Rain) के कई हानिकारक प्रभाव देखने को मिलते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार है
• अम्लीय वर्षा (Acid Rain) संक्षारण प्रक्रिया में वृद्धि करती है।
• अम्लीय वर्षा (Acid Rain) संगमरमर सीमेंट तथा चूने से बने ढांचों को विनष्ट करती है। उदाहरण के लिए ताजमहल जैसे ढांचों को अम्लीय वर्षा द्वारा अधिक खतरा है।
• अम्लीय वर्षा (Acid Rain) जलीय जीवन पर भी कुप्रभाव डालती है। यह पानी में रहने वाले मछलियों तथा अन्य जलीय प्राणियों को मार डालती है।
• अम्लीय वर्षा (Acid Rain) मिट्टी की उर्वरता को कम या नष्ट कर देती है।
• अम्लीय वर्षा (Acid Rain) पौधों के पौष्टिक स्तर को भी विनष्ट कर देती है।
अम्लीय वर्षा (Acid Rain): Definition, Effects | in HIndi
अम्लीय वर्षा के हानिकारक प्रभाव

इसके अलावा अन्य और कई कारण है जो अम्लीय वर्षा को बढ़ावा देते हैं जिससे वातावरण व जनजीवन पर अम्लीय वर्षा का हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इसे रोकने के लिए हमें प्रदूषण कम करना होगा और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे जिससे वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम होगी और अम्लीय वर्षा (Acid Rain) में कमी आएगी।

hope you guys like this post, please share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment