ग्रीन हाउस प्रभाव(The Greenhouse effect): Definition,Explanation,Effect|Hindi


ग्रीन हाउस प्रभाव (The Greenhouse effect)
ग्रीन हाउस प्रभाव(The Greenhouse effect): Definition,Explanation,Effect|Hindi
हमारे वायुमंडल में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड अपने ग्रीन हाउस प्रभाव (Greenhouse effect) द्वारा पृथ्वी का तापमान सामान्य स्तर पर व्यवस्थित करती है। पृथ्वी पर पशुओं और पौधों को जीवित रहने के लिए पृथ्वी का तापमान सामान्य स्तर पर व्यवस्थित रहना आवश्यक है।

वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा लंबी तरंगदैर्ध्य के अवरक्त विकिरण द्वारा पृथ्वी के वायुमंडल को गर्म करना 
ग्रीन हाउस प्रभाव (Greenhouse effect) कहलाता है।

ग्रीन हाउस प्रभाव का स्पष्टीकरण (Explanation of GreenHouse Effect)
ग्रीन हाउस प्रभाव(The Greenhouse effect): Definition,Explanation,Effect|Hindi

सूर्य खविकिरण (Radiation)पराबैंगनी विकिरण, दृश्य किरणों तथा अवरक्त विकिरण (Infrared Radiation) से निर्मित होती है। ऊपरी वायुमंडल में ओजोन परत सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर लेता है। दृश्य तथा अवरक्त विकिरण इन परतों को पार कर पृथ्वी की सतह तक पहुंच जाते हैं। जब पृथ्वी गर्म हो जाती है तब वह लंब तरंगदैर्ध्य के अवरक्त विकिरण को विकिरित करना आरंभ कर देती है।
ग्रीन हाउस प्रभाव(The Greenhouse effect): Definition,Explanation,Effect|Hindi
ग्रीन हाउस प्रभाव बढ़ाने वाली गैसें 

कार्बन डाई ऑक्साइड वायु से अधिक भारी होती है। अतः यह वायुमंडल की निचली परतों में ही रह जाती है। कार्बन डाइऑक्साइड कि यह परत अवरक्त विकिरण को पुनः वापस नहीं गुजरने देती है जिसके परिणाम स्वरूप गर्म पृथ्वी द्वारा उत्सर्जित अवरक्त विकिरण पृथ्वी के वायुमंडल के नीचे ही फँस जाता है और पृथ्वी का तापमान बढ़ा देता है। ऐसा उष्मीय प्रभाव जो वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा लंब तरंगदैर्ध्यों के अवरक्त विकिरण के रुक जाने से होता है ग्रीन हाउस प्रभाव (Greenhouse effect) कहलाता है।


ग्रीन हाउस प्रभाव के परिणाम (Consequences of the Increased Greenhouse effect)
वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की वृद्धि ग्रीन हाउस प्रभाव (Greenhouse effect) को बढ़ाती है। यह पृथ्वी के वायुमंडल के तापमान को बढ़ाता है। पृथ्वी के तापमान में यह परिवर्तन निम्नलिखित गतिविधियों को प्रभावित करता है-
  • खेती के तरीके में परिवर्तन 
  • मानसून वर्षा पर बुरा प्रभाव 
  • ध्रुवीय हिम का अधिक पिघलना।अधिक ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण हिम या बर्फ के पहाड़ों पर लगातार पिघलने से समुद्र का जल स्तर बढ़ जाता है जिसके कारण निचले क्षेत्रों में बाढ़ आ जाती है।
पिछले लगभग 100 वर्षों में वायुमंडल में 360000 खराब टन कार्बन डाइऑक्साइड विमुक्त की जा चुकी है और यह दर लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसके परिणाम स्वरूप वायु में कार्बन डाइऑक्साइड का अनुपात लगभग 13% बढ़ गया है। ग्रीन हाउस प्रभाव (Greenhouse effect) के कारण हमारी पृथ्वी का तापमान 1°F (या 0.5°C) बढ़ चुका है ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि वर्ष 2030 तक पृथ्वी का औसतन तापमान लगभग 3.6°F (या 2°C) और अधिक बढ़ जाएगा।
ग्रीन हाउस प्रभाव(The Greenhouse effect): Definition,Explanation,Effect|Hindi

इस परिणामों के अतिरिक्त ग्रीन हाउस प्रभाव (Greenhouse effect) के अन्य कई परिणाम होते हैं जो हमारे वायुमंडल को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं। इसे रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होने होंगे जिससे वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा काम होगी और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी जिससे ग्रीन हाउस प्रभाव (Greenhouse effect) के वातावरण पर प्रभाव काम होंगे। 

hope you guys like this post, please share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment