वायु प्रदूषण:वायु प्रदूषण क्या है?,कारण तथा नियंत्रण | Hindi


वायु प्रदूषण (Air Pollution)

वायु प्रदूषण:वायु प्रदूषण क्या है?,कारण तथा नियंत्रण | Hindi

वायु प्रदूषण क्या है ?(What is Air Pollution?)

वातावरण में हानिकारक गैसों ,धुएं तथा धूल आदि के मिलने से वायु प्रदूषित हो जाती है जिसे वायु प्रदूषण कहते हैं। जो पदार्थ वायु को प्रदूषित करते हैं या जिन पदार्थों के वायु में मिलने से वायु प्रदूषित होती है उसे वायु प्रदूषक (Air Pollutants) कहते हैं। 

कुछ प्रमुख वायु प्रदूषक इस प्रकार हैं-
  • कार्बन मोनोऑक्साइड 
  • कार्बन डाइऑक्साइड 
  • सल्फर डाइऑक्साइड 
  • नाइट्रोजन ऑक्साइड 
  • धूल 
  • धुआं 
  • मीथेन
  • परागण

यह प्रदूषक पशुओं तथा पौधों या फिर दोनों के लिए हानिकारक होते हैं। वैसे कार्बन डाइऑक्साइड न तो वैशाली गैस है और ना ही जहरीली गैस। वास्तव में यह एक प्रदूषक है ही नहीं लेकिन इसका अतिशय उत्सर्जन भी ग्रीनहाउस को प्रभाव करता है जो अप्रत्यक्ष रूप से पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवित प्राणियों को प्रभावित करता है। 
वायु के वारे में विस्तार से जानने के लिए हमारा यह लेख पढ़ें - वायु


वायु प्रदूषण के कारण (Causes of Air Pollution)

वायु प्रदूषण के मुख्यतः दो कारण हैं
  1. प्राकृतिक कारण
  2. मानव गतिविधियां 

वायु प्रदूषण के प्राकृतिक कारण (Natural causes of air pollution)

वायु प्रदूषण के कई प्राकृतिक कारण हो सकते हैं जो वायु को प्रदूषित करते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:-

ज्वालामुखी उद्भेदन (volcano eruption)
ज्वालामुखी के फटने से उसमें से गर्म लावा तथा विभिन्न प्रकार की गैस हैं वायुमंडल में उत्सर्जित होती हैं जो वायु को प्रदूषित करती हैं। जैसे कार्बन डाइऑक्साइड ,कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड तथा हाइड्रोजन क्लोराइड। यह बहुत हानिकारक कैसे होती हैं जो जीवन को प्रभावित करती हैं।


वायु प्रदूषण:वायु प्रदूषण क्या है?,कारण तथा नियंत्रण | Hindi

वनाग्नि (Fo
rest Fire)
वनाग्नि का अर्थ होता है वन या जंगल में भीषण आग लगना। इस आग के कारण वातावरण में धुआं तथा कार्बन डाइऑक्साइड बहुत अधिक मात्रा में उत्सर्जित होती है जिससे जंगली जीवन प्रभावित होता है। जंगल में आग कई कारणों से लग सकती है इसे रोकने के लिए हमें हर तरह से तैयार रहना चाहिए।

वायु प्रदूषण:वायु प्रदूषण क्या है?,कारण तथा नियंत्रण | Hindi

कोहरा (Fog)
कोहरा ठंड के दिनों में वातावरण में दृश्यता को कम कर देता है। वायु प्रदूषण के कारण वायुमंडल में उपस्थित धूल के साथ मिलकर यह कोहरा स्मॉग बनाता है जिससे दृश्यता बिल्कुल जीरो हो जाती है जिससे बहुत दुर्घटनाएं हो जाती हैं। यह स्मॉग वायुमंडल में उपस्थित होती है तथा सांस द्वारा जीवो के अंदर जाने पर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं।


वायु प्रदूषण:वायु प्रदूषण क्या है?,कारण तथा नियंत्रण | Hindi

धूल भरी आंधियां (Dust storms)
धूल भरी आंधियों के कारण वायुमंडल में भूल के कारण बहुत अधिक मात्रा में मिल जाते हैं जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है।


वायु प्रदूषण:वायु प्रदूषण क्या है?,कारण तथा नियंत्रण | Hindi

परागकण तथा जीवभार का अपघटन (Pollen and decomposition of organisms)
जीव भार का अपघटन वातावरण में मिथेन गैस उत्पन्न करता है जिससे वायु प्रदूषण बढ़ता है। इसके अलावा जब आंधी चलती है तो फूलों के पराग कण भी वायु में उड़ने लगते हैं जिससे भी वायु प्रदूषण होता है।



मानव गतिविधियों के कारण वायु प्रदूषण (Air pollution caused by human activities)

वायु को प्रदूषित करने वाले कुछ मानव गतिविधियां इस प्रकार हैं

जीवाश्म ईंधनों का दहन (Combustion of fossil fuels)
कोयला, पेट्रोल ,डीजल ,प्राकृतिक गैस ,एलपीजी ,मिट्टी का तेल आदि जीवाश्म ईंधन है। इन जीवास ईंधनों के दहन से वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड ,नाइट्रोजन तथा सल्फर के ऑक्साइड व धुएँ की मात्रा बढ़ जाती है। सल्फर डाइऑक्साइड त्वचा फेफड़ों व अन्य उद्योगों को प्रभावित करती है। पेट्रोलियम युक्त ईंधन भी वायुमंडल में लैड के ऑक्सीकारक छोड़ते हैं। कोयले पर आधारित उष्मीय विद्युत संयंत्र बड़ी मात्रा में राख और कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न करते हैं। इसी कारण कोयले की अंगीठी जलाकर सभी खिड़की दरवाजे बंद करके सोने की सलाह नहीं दी जाती है।


वायु प्रदूषण:वायु प्रदूषण क्या है?,कारण तथा नियंत्रण | Hindi

वायु प्रदूषण:वायु प्रदूषण क्या है?,कारण तथा नियंत्रण | Hindi

कार्बन मोनोऑक्साइड सबसे अधिक विषाक्त वायु प्रदूषक होता है। यदि श्वास में कार्बन मोनोऑक्साइड लिया जाए तो वह हमारे रक्त के हीमोग्लोबिन से मिलकर कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन (Carboxy haemoglobin) कहलाता है। कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन (Carboxy haemoglobin) ऑक्सीजन का संचार करने में अक्षम होता है। जिसके कारण ऊतकों में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे मृत्यु तक हो जाती है।


धातुओं का निष्कर्षण 
धातुओं को उनके खदानों से निष्कासित करते समय जैसे गैस से जैसे कार्बन डाइऑक्साइड ,सल्फर डाइऑक्साइड आदि उत्पन्न होती हैं। धात्विक कण ,जो धातुकर्मीय संक्रियाओं के समय उत्पन्न होते हैं अधिक वायु प्रदूषण का कारण होते हैं।


कल कारखाने (factory)
कल कारखाने जैसे इस्पात संयंत्र सीमेंट उद्योग तथा अन्य रासायनिक कारखाने बहुत ही अधिक मात्रा में हानिकारक गैस व धुआ आदि उत्पन्न करते हैं। इससे भी वायु प्रदूषण होता है अधिक मात्रा में।


वायु प्रदूषण:वायु प्रदूषण क्या है?,कारण तथा नियंत्रण | Hindi

क्लोरो फ्लोरो कार्बन का उपयोग (The use of chloro-fluoro-carbon )
ओजोन परत पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवित प्राणियों को सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है। क्लोरोफ्लोरोकार्बन इस ओजोन परत को नष्ट करती है। ओजोन परत की क्षीणता, मनुष्य और पशुओं में त्वचा के कैंसर जैसे रोगों का कारण बन सकता है। यह क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस फ्रिज एसी इत्यादि से निकलती है।


वायु प्रदूषण का नियंत्रण (Control of Air Pollution)

वायु प्रदूषण को कई विधियों द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

• वाहनों में प्रयोग किए जाने वाले  ईंधनों की गुणवत्ता सुधार कर और उनमें उत्प्रेरकों के प्रयोग द्वारा।

• घरेलू प्रयोग के लिए लकड़ी कोयला और मिट्टी के तेल के स्थान पर एलपीजी गैस का प्रयोग करना।

• सौर कुकर व सौर दाहक आदि के प्रयोग द्वारा।

• अधिक वृक्ष लगाकर पेड़ पौधे प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया द्वारा वायुमंडल में व्याप्त कार्बन डाइऑक्साइड को सोख लेते हैं और अधिक मात्रा में ऑक्सीजन उत्सर्जित करते हैं।

• कल कारखानों की चिमनीओं में छलनी अथवा विद्युत परिग्राहक के प्रयोग द्वारा जिससे धुँआ छन कर बाहर वायुमंडल में आता है।जो बहुत कम नुक्सान पहुँचाता है।
 


वायु प्रदूषण:वायु प्रदूषण क्या है?,कारण तथा नियंत्रण | Hindi

hope you guys like this post, please share, comment and follow my page for more updates...

Tag- Air

No comments:

Post a Comment