वायु के संघटक व स्रोत तथा वायु का संयोजन |


वायु के संघटक (Constituents of the Air)

वायु कई गैसों का मिश्रण होती है जिनमें से मुख्य हैं ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन। हवा में नाइट्रोजन और ऑक्सीजन का घनत्व 4:1 के अनुपात में रहता है। वायु में कार्बन डाइऑक्साइड वास्तुकार उत्कृष्ट गैस तथा हिलियम नियॉन ऑर्गन क्रिप्टन तथा निजाम भी होते हैं लेकिन कम मात्रा में होता है।

वायु अपने में उपस्थित सभी संगठनों के गुण दिखलाती है। अतः वायु नाइट्रोजन ,ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड ,जलवाष्प ,उत्कृष्ट गैसे मुख्यतः ऑर्गन तथा धूल व अधजले कार्बन के सूक्ष्म कणों का मिश्रण है।

वायु के संघटकों के उनके स्रोत (Sources of the Constituents of the Air)
वायु के विविध संयोजक और उनके स्रोत इस प्रकार है-
• नाइट्रोजन जिसका स्रोत प्राकृतिक है।
• ऑक्सीजन का स्रोत भी प्राकृतिक है जो प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के समय उत्पन्न होता है।
• कार्बन डाइऑक्साइड का स्रोत मनुष्य व पशु पक्षियों के श्वसन प्रक्रिया व ईंधन का दहन है।
• वाष्पकण का स्रोत समुद्र नदी झील तालाब अधिक से पानी का वाष्पीकरण तथा जीवित प्राणियों की शिक्षण प्रक्रिया द्वारा है।
• उत्कृष्ट गैसों का स्रोत प्राकृतिक है।
• ठोस कणों का स्रोत वायु तथा मिट्टी के बारीक कण है जो कि वायु में तेज हवा के कारण मिल जाते हैं इसकी अलावा फूल और पौधों से परागण व हल्के बीज, कोयला, लकड़ी ,पेट्रोल आदि के दहन द्वारा।



वायु का संयोजन (Composition of Air)
वायु कई गैसों का मिश्रण होती है। पृथ्वी की सतह के निकट जो वायु होती है वह एक निश्चित अनुपात में या एक निश्चित प्रतिशत में उपस्थित होती है। जिनमें से नाइट्रोजन 78.0% ,ऑक्सीजन 21.0%, कार्बन डाइऑक्साइड 0.03% ऑर्गन 0.3% होती है। इसके अलावा हीलियम ,निओन ,क्रिप्टाॅन, जिनाॅन की मात्रा वायु में ना के बराबर होती है। वाष्प कणों तथा धूल के कणों का अनुपात वायु में जगह व समय के साथ बदलता रहता है।

यह सभी गैसें पानी में बहुत कम घुलनशील होती हैं। वर्षा का जल इन गैसों को बहुत अल्प मात्रा में घोलता है अतः हम कह सकते हैं कि वायु का संयोजन वर्षा के जल से अप्रभावित रहता है।
कार्बन डाइऑक्साइड ,वाष्पकणों और धूल के कणों  का अनुपात वायु में जगह जगह पर और समय के साथ बदलता रहता है, उदाहरण के लिए - हरित क्षेत्र में ऑक्सीजन की मात्रा किसी भी औद्योगिक क्षेत्र के आसपास की वायु की तुलना में अधिक होगी जबकि औद्योगिक क्षेत्र में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा अधिक होगी।
वायु के संघटक व स्रोत तथा वायु का संयोजन |



hope you guys like this post, please share, comment and follow my page for more updates..

No comments:

Post a Comment