वायु (Air), वायु क्या है ? तथा वायुमण्डल (Atmosphere) | Hindi


वायु (Air) 

वायु (Air), वायु क्या है ? तथा वायुमण्डल (Atmosphere) | Hindi
Hot Air Balloons

वायु क्या है ?(What is Air)
वायु गैसों का मिश्रण होती है। जिसमें नाइट्रोजन 78% , ऑक्सीजन 21%, ऑर्गन 0.9% और अन्य गैसे 0.1 प्रतिशत होती है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि वायु गैसों के 100% मिश्रण से बनती है। जिसका कोई भी रंग नहीं होता और यह सभी दिशाओं में अपना प्रभाव डालती है। वायु के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। सभी जीवों ,पौधों इत्यादि को जीवित रहने के लिए कई चीजों की आवश्यकता होती है जिसमें से वायु भी मुख्य है। 

वायु गंधहीन ,स्वादहीन तथा रंगहीन होती है। वायु हमारे चारों ओर हर जगह होती है। हम वायु को नहीं देख सकते लेकिन हम वायु की उपस्थिति को महसूस कर सकते हैं। जब वायु बहती है तो हम उसे अपने शरीर पर ,पेड़ों की पत्तियों पर और अन्य जगह महसूस कर सकते हैं। हमारी पूरी पृथ्वी वायु के आवरण से ढकी रहती है जिसे वायुमण्डल (Atmosphere) कहते हैं। वायु एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है। यह समस्त जीवित प्राणियों की श्वसन प्रक्रिया के लिए आवश्यक है। ईंधन जैसे -लकड़ी ,कोयला आदि को जलने के लिए भी वायु की आवश्यकता होती है। 

एक स्वस्थ व्यक्ति दिन 22,000 बार श्वास लेता है और इस प्रक्रिया में लगभग 16 kg वायु का प्रयोग करता है। 

वायुमण्डल (Atmosphere)
वायु का वह आवरण जो पृथ्वी को चारों तरफ से ढके हुए है वायुमंडल (Atmosphere) कहलाता हैं। वायुमण्डल पृथ्वी की सतह से लगभग 1000 km की ऊँचाई तक फैला है लेकिन इस वायुमण्डलीय वायु का लगभग 99% भाग ,पृथ्वी की सतह से 40 km की ऊँचाई के अंदर उपस्थित है। 

पृथ्वी की सतह से ऊपर की ओर वायुमण्डल की कई परतें होती हैं जिनका विवरण इस प्रकार है -
  • क्षोभमण्डल (Troposphere)
  • समतापमण्डल (Stratosphere)
  • मध्यमण्डल (Mesosphere)
  • बाह्यमण्डल (Thermosphere)
वायुमण्डल की अधिकतर वायु समतापमण्डल (Stratosphere) में पाई जाती है। क्षोभमण्डल (Troposphere) मुख्यतः नाइट्रोजन (78.1%), ऑक्सीजन (20.9%) ,कार्बन डाई ऑक्साइड का लगभग (0.03%) तथा वाष्पीकणों से निर्मित होता है। 

क्षोभमण्डल की ऊंचाई जहां पर 8 किलोमीटर से परिवर्तित हो भूमध्य रेखा (Equator) पर लगभग 16 किलोमीटर होती है। क्षोभमण्ल मैं ही बादल वर्षा और हिमपात होते हैं। क्षोभमण्डल के ऊपर की परत समतापमण्डल कहलाती है जिसकी ऊंचाई लगभग 50 किलोमीटर है।

समतापमण्डल में बहुत कम वाष्प कण होते हैं। पराध्वनिक वायुयान (Superonic Aircraft) इसी भाग में उड़ते हैं। समतापमण्डल का तापमान क्षोभमण्डल से अधिक होता है।

ओजोन परत समतापमण्डल के मध्य क्षेत्र में रहती है। ओजोन परत पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवित प्राणियों को सूर्य द्वारा उत्सर्जित होने वाले हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों (Ultraviolet Radiation) से बचाता है।
वायु (Air), वायु क्या है ? तथा वायुमण्डल (Atmosphere) | Hindi

मध्यमण्डल (Mesosphere) में वायु की परत बहुत पतली रहती है और पृथ्वी से लगभग 80 किलोमीटर की ऊंचाई पर तापमान लगभग 80 डिग्री सेल्सियस गिर जाता है। मध्य मण्डल के पश्चात बाह्यमण्डल (Thermosphere) आरंभ होता है।




hope you guys like this post, please subscribe, share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment