सरल वायुदाबमापी बनाना-Saral Vaayudaabamaapee banaana|Hindi


सरल वायुदाबमापी बनाना -Saral Vaayudaabamaapee banaana

आवश्यक सामग्री (Material Required):- शीशे की नली (1 मीटर लंबी), पारद (Mercury), द्रोणी (Basin )।

प्रक्रिया (Process):- एक मीटर शीशे की नली लें जिसका एक सिरा बंद हो। इसे पारद (Mercury) द्वारा पूरा भर लें। यदि कोई बुलबुला हो तो उसे उंगलियों से थपथपा कर निकाल दें। नली के खुले सिरे को अंगूठे से दबाएँ और Mercury से भरे Basin मैं उलट दें। नली को एकदम सीधा रखें। नली के अंदर पहले मरक्यूरी का स्तर कम हो जाएगा और फिर एक निश्चित स्तर पर स्थिर हो जाएगा। नली में भरे मरक्यूरी का ऊपरी भाग रिक्त हो जाएगा। उस जगह में वायु नहीं होगी अर्थात नली में पारद की सतह के ऊपर निर्वात बन जाएगा। यही एक सरल वायुदाब मापी यंत्र है।
सरल वायुदाबमापी बनाना-Saral Vaayudaabamaapee banaana|Hindi





इन्हें भी पढ़ें -


hope you guys like this post, please subscribe, share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment