प्रयोग (Experiment)- मिट्टी के अवयवों को पहचानने के लिए


मिट्टी के अवयवों को पहचानने के लिए प्रयोग (Experiment to identify Soil particles)


उद्देश्य (Purpose) :- मिट्टी के विविध अवयव को पहचानना।

आवश्यक सामग्री (Materials Required):- शीशे की खाली बोतल या बीकर , बगीचे की मिट्टी का नमूना।

प्रक्रिया (Procedure):- अपने विद्यालय या किसी अन्य स्थान से मुट्ठी भर मिट्टी लो और उसे शीशे के मर्तबान में डाल दो। मर्तबान का दो तिहाई भाग पानी से भर दो और इस मिश्रण को अच्छी तरह के से घोलकर कुछ घंटों के लिए बिना हिलाए मेज पर छोड़ दो। मर्तबान के अवयवों का ध्यान से परीक्षण करने पर तुम पाते हो कि सभी को अपने आकारानुसार व्यवस्थित हो गए हैं। बड़े कण छोटे कणों की अपेक्षा तेजी से नीचे बैठ जाते हैं। कुछ समय पश्चात मिट्टी के विविध कण विभिन्न परतें बना लेते हैं।

सबसे नीचे की परत कंकड़ों से बनी रहती है। नीचे की दूसरी परत में बालू के कण होते हैं।

नीचे से तीसरी परत बारीक कणों से निर्मित होती है जिसे चिकनी मिट्टी कहते हैं। यह कण बहुत धीमी गति से स्थिर होते हैं। चिकनी मिट्टी के ऊपर पानी साफ नहीं होता है। इसमें चिकनी मिट्टी के बहुत महीन कण और बारीक घुले रहते हैं।
सबसे ऊपरी परत में पानी के ऊपर तैरते गहरे रंग के कारण होते हैं। इन पदार्थों को ह्यूमस कहते हैं। ह्यूमस सड़े गले मृत पौधों वह जंतुओं के अवशेषों से निर्मित होते हैं । ह्यूमस मिट्टी का रासायनिक पदार्थ होता है|
प्रयोग (Experiment)- मिट्टी के अवयवों को पहचानने के लिए

निष्कर्ष (Conclusion):- मिट्टी के अवयव हैं - कंकड़ ,बालू के कण, चिकनी मिट्टी और ह्यूमस।


अतः ऊपर दी गई गतिविधियां यह दर्शाती है कि मिट्टी में कई अवयव उपस्थित होते हैं जो निम्नलिखित है :

• पत्थर के छोटे-छोटे कण
• बालू
• चिकनी मिट्टी
• जीवित एवं मृत कीड़े मकोड़े और पौधे
• हवा
• नमी


इन्हें भी पढ़ें -

hope you guys like this post, please subscribe, share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment