प्रयोग-मिट्टी में मृत और जीवित कीड़े-मकोड़ों की उपस्थिति को दर्शाने के लिए


मिट्टी में मृत और जीवित कीड़े-मकोड़ों की उपस्थिति को दर्शाने के लिए प्रयोग (Experiment to show the presence of dead and living insects in the soil.)-


उद्देश्य (Purpose) :- मिट्टी में मृत और जीवित कीड़े-मकोड़ों की उपस्थिति को दर्शाना।

आवश्यक सामग्री (Materials Required):- एक सूक्ष्मदर्शी ,मिट्टी का नमूना।

प्रक्रिया (P
rocedure) :- मिट्टी के नमूने का सूक्ष्मदर्शी द्वारा अवलोकन करें। आप क्या देखते हैं? मिट्टी में कुछ सूक्ष्मजीव मृत और जीवित कीड़े तथा सूक्ष्म पौधे उपस्थित होते हैं।
प्रयोग-मिट्टी में मृत और जीवित कीड़े-मकोड़ों की उपस्थिति को दर्शाने के लिए


निष्कर्ष (
Conclusion) :- इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि मिट्टी में कुछ मृत एवं जीवित कीड़े व पौधे उपस्थित रहते हैं।



इन्हें भी पढ़ें -

hope you guys like this post, please subscribe, share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment