प्रयोग - मिट्टी में हवा की उपस्थिति को दर्शाने के लिए


मिट्टी में हवा की उपस्थिति को दर्शाने के लिए प्रयोग (Experiment to show the presence of air in soil)


उद्देश्य (Purpose) :- मिट्टी में हवा की उपस्थिति को दर्शाना। 

आवश्यक सामग्री (Materials Required):- मिट्टी का नमूना, शीशे के मर्तबान या बीकर।

प्रक्रिया (Procedure) :- बीकर के मर्तबान में पानी भरे । उसमें एक मुट्ठी मिट्टी डालें। आप पाएंगे कि जैसे  मिट्टी को जल में डालते हैं पानी में हवा के 
बुलबुले दिखाई देते हैं। इन बुलबुलों देखकर आप क्या समझते हैं ? पानी में हवा के छोटे-छोटे बुलबुले यह दर्शाते हैं कि मिट्टी के कणों के मध्य-मध्य में हवा उपस्थित रहती है।अर्थात निम्न प्रयोग से यह सिद्ध होता है कि मिटटी में वायु उपस्थित रहती है। 
मिट्टी में वायु की उपस्थिति 

निष्कर्ष (Conclusion) :- मिट्टी के कणों में हवा उपस्थित रहती है।



इन्हें भी पढ़ें -

hope you guys like this post, please subscribe, share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment