प्रयोग- मिट्टी में पानी की मात्रा को दिखाने के लिए


मिट्टी में पानी की मात्रा को दिखाने के लिए प्रयोग (Experiment to show the amount of water in the soil)

उद्देश्य (Purpose) :- मिट्टी में पानी की मात्रा दिखाना

आवश्यक सामग्री (Materials Required):- मिट्टी का नमूना और तुला।

प्रक्रिया (Procedure) :- अपने विद्यालय के उद्यान से लाई गई मिट्टी के नमूने को तोलें। इस नमूने को कुछ देर धूप में सुखाएं और फिर से तोलें। आप क्या परीक्षण करते हैं? धूप में सुखाने के पश्चात मिट्टी का वजन कम हो गया। वजन में यह कमी मिट्टी से पानी की मात्रा कम होने के कारण आई है। यह गतिविधि दिखलाती है कि मिट्टी में पानी नमी के रूप में रहता है।
प्रयोग- मिट्टी में पानी की मात्रा को दिखाने के लिए

निष्कर्ष (Conclusion) :- मिट्टी में पानी नमी के रूप में रहता है।


इन्हें भी पढ़ें -

hope you guys like this post, please subscribe, share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment