सजातीय श्रेणी (Homologous Series) किसे कहते हैं? : परिभाषा, उदाहरण|hindi


सजातीय श्रेणी (Homologous Series) किसे कहते हैं? 

सजातीय श्रेणी (Homologous Series) किसे कहते हैं? : परिभाषा, उदाहरण|hindi

सजातीय श्रेणी (Homologous Series)


कार्बनिक यौगिकों की ऐसी श्रेणी को जिसमें कार्बनिक यौगिकों को अणु भार के बढ़ते हुए क्रम में रखा गया हो, जिसके प्रत्येक सदस्य में समान क्रियात्मक समूह उपस्थित हो तथा जिसके दो क्रमागत सदस्यों के अणु सूत्रों में केवल CH2 का अन्तर हो, सजातीय श्रेणी कहते हैं।

किसी सजातीय श्रेणी का प्रत्येक सदस्य अन्य सदस्यों का समजात (homologue) कहलाता है। सजातीय श्रेणियों की प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं-

1. किसी सजातीय श्रेणी के सभी सदस्यों को एक सामान्य सूत्र (general formula) से प्रदर्शित किया जा सकता है। 

2. किसी सजातीय श्रेणी के सभी सदस्यों को एक-जैसी विधियों द्वारा बनाया जा सकता है।

3. किसी सजातीय श्रेणी के सदस्यों के भौतिक स्थिरांक उनके अणु भारों की वृद्धि के साथ क्रम से बढ़ते या घटते हैं।

4. समान क्रियात्मक समूह उपस्थित होने के कारण किसी सजातीय श्रेणी के सभी सदस्यों के अधिकांश रासायनिक गुण समान होते हैं। कुछ सजातीय श्रेणियों के प्रथम तथा अन्य सदस्यों के रासायनिक गुणों में अधिक अन्तर होता है।

कार्बनिक रसायन के अध्ययन में सजातीय श्रेणियों का महत्त्व अत्यधिक है। सजातीय श्रेणियों की संकल्पना (concept) से कार्बनिक रसायन के अध्ययन को सरल बनाने में अत्यन्त सहायता मिली है। जैसा कि सजातीय श्रेणियों की विशेषताओं से स्पष्ट है, किसी सजातीय श्रेणी के प्रारम्भिक सदस्यों का अध्ययन कर लेने पर शेष सभी सदस्यों के बनाने की विधियों तथा गुणधर्मों का पर्याप्त ज्ञान प्राप्त हो जाता है। इस प्रकार 20 लाख से अधिक कार्बनिक यौगिकों का अध्ययन कुछ सजातीय श्रेणियों के अध्ययन तक सीमित रह गया है। कुछ प्रमुख सजातीय श्रेणियों का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित है

1. ऐल्केन श्रेणी (Alkane series) - इस श्रेणी के सदस्यों का सामान्य सूत्र CnH2n + 2 है। इस श्रेणी के सदस्यों को ऐल्केन, पैराफिन (paraffins) या ऐलिफैटिक संतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते हैं। इस श्रेणी का प्रथम सदस्य मेथेन (CH4) तथा द्वितीय सदस्य एथेन (C2H6) है।


सजातीय श्रेणी (Homologous Series) किसे कहते हैं? : परिभाषा, उदाहरण|hindi


किसी ऐल्केन के एक अणु में से एक हाइड्रोजन परमाणु हटा देने पर प्राप्त परमाणुओं के समूह को ऐल्किल (alkyl) समूह कहते हैं। ऐल्किल समूह को R से प्रदर्शित करते हैं। इस आधार पर ऐल्केनों का सामान्य सूत्र RH भी है। कुछ ऐल्किल समूहों की संरचनाएँ तथा नाम निम्नलिखित हैं-

सजातीय श्रेणी (Homologous Series) किसे कहते हैं? : परिभाषा, उदाहरण|hindi

2. ऐल्कीन श्रेणी (Alkene series) - इस श्रेणी के सदस्यों का सामान्य सूत्र CnH2n है। इस श्रेणी के सदस्यों को ऐल्कीन (alkenes) या ओलीफिन (olefines) कहते हैं। इस श्रेणी के प्रत्येक सदस्य की संरचना में एक कार्बन-कार्बन द्वि-बन्ध उपस्थित होता है।


सजातीय श्रेणी (Homologous Series) किसे कहते हैं? : परिभाषा, उदाहरण|hindi


3. ऐल्काइन श्रेणी (Alkyne series) - इस श्रेणी के सदस्यों का सामान्य सूत्र CnH2n - 2 है। इस श्रेणी के सदस्यों को ऐल्काइन (alkynes) कहते हैं। इस श्रेणी के प्रत्येक सदस्य की संरचना में एक कार्बन-कार्बन त्रि-बन्ध उपस्थित होता है। 

सजातीय श्रेणी (Homologous Series) किसे कहते हैं? : परिभाषा, उदाहरण|hindi



No comments:

Post a Comment