खाने का सोडा (Baking Soda)
अणु सूत्र - NaHCO3
खाने का सोडा बनाने की विधि - प्रयोगशाला में सोडियम बाइकार्बोनेट को सोडियम कार्बोनेट के जलीय विलयन में कार्बन डाइ-ऑक्साइड गैस प्रवाहित करके बनाया जाता है।
Na2CO3 + CO2 + H20 → 2NaHCO3
प्रमुख गुणधर्म
1. सोडियम बाइकार्बोनेट एक सफेद रंग का ठोस पदार्थ है। यह जल में विलेय होता है। जल-अपघटन के कारण इसका जलीय विलयन क्षारीय होता है।
2. ऊष्मा का प्रभाव- सोडियम बाइकार्बोनेट को गर्म करने पर यह अपघटित हो जाता है तथा सोडियम कार्बोनेट (Na2CO3 ), कार्बन डाइऑक्साइड (CO2 ) तथा जल-वाष्प (H2O) बनाता है।
2. ऊष्मा का प्रभाव- सोडियम बाइकार्बोनेट को गर्म करने पर यह अपघटित हो जाता है तथा सोडियम कार्बोनेट (Na2CO3 ), कार्बन डाइऑक्साइड (CO2 ) तथा जल-वाष्प (H2O) बनाता है।
2Na2CO3 → गर्म करने पर → Na2CO3 + H2O + CO2
3. अम्लों से अभिक्रिया- अम्लों से अभिक्रिया करके यह सोडियम लवण तथा कार्बन डाइऑक्साइड गैस बनाता है। उदाहरण के लिए-
NaHCO3 + HCI → NaCl + H2O + CO2
2NaHCO3 + H2SO4 → Na2SO4 + 2H2O + 2CO2
उपयोग (Uses)
- प्रयोगशाला में अभिकर्मक के रूप में।
- यह झागदार पेय पदार्थ बनाने के काम आता है।
- यह आग बुझाने वाले यंत्रों में काम आता है।
- कच्चे दूध में मिलाने पर दूध देर तक नहीं फटता है।
- ऐन्टीसेप्टिक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है।
- पेट की अम्लता को दूर करने में प्रयुक्त होता है।
- ब्रेड बनाने में प्रयुक्त होता है।
No comments:
Post a Comment