प्रदूषण विषय पर बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Question on Pollution)


प्रदूषण विषय पर बहुविकल्पीय प्रश्न 

प्रदूषण विषय पर बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Question on Pollution)

निम्नलिखित में से किस धातु को उत्प्रेरक संपरिवर्तक (catalytic converter) में उत्प्रेरक के रूप में प्रयोग करते हैं

(i) रेडियम
(ii) आइरन
(iii) पेलेडियम
(iv) कॉपर

Ans. (iii) पेलेडियम



वायु प्रदूषण (air pollution) किनके कारण नहीं होता है - 

(i) डीजल इंजन
(ii) परागकण
(iii) ताप विद्युत् शक्ति केन्द्र
(iv) जल विद्युत् शक्ति केन्द्र

Ans. (iv) जल विद्युत् शक्ति केन्द्र



कार्बन मोनॉक्साइड (CO) मनुष्य के लिये हानिकारक है, क्योंकि

(i) यह ओजोन (O3) परत को नष्ट करती है
(ii) यह हीमोग्लोबिन से क्रिया करने के लिये ऑक्सीजन (O2) से प्रतियोगिता करती है
(iii) यह कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) की सान्द्रता वातावरण में कम करती है
(iv) उपरोक्त सभी

Ans. (ii) यह हीमोग्लोबिन से क्रिया करने के लिये ऑक्सीजन (O2) से प्रतियोगिता करती है



वायु प्रदूषण के विश्वसनीय संकेतक (indicator) हैं-

(i) हरी शैवाल तथा जलीय लीवरवर्टस
(ii) लाइकेन तथा मौस
(iii) फर्न तथा साइकस
(iv) नीम तथा आम

Ans. (ii) लाइकेन तथा मौस



ताजमहल को कौन से chemicals से खतरा है-

(i) क्लोरीन (Cl2) से
(ii) ब्रोमीन (Br) से
(iii) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) से
(iv) कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) से

Ans. (iii) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) से



भविष्य में त्वचा रोग किस कारण बढ़ेंगे-

(i) जल प्रदूषण से
(ii) वायु प्रदूषण से
(iii) हाइड्रोकार्बन से
(iv) ओजोन परत की क्षति से

Ans. (iv) ओजोन परत की क्षति से



डीडीटी (DDT) के छिड़काव से प्रदूषण होता है-

(i) केवल वायु प्रदूषण
(ii) वायु तथा मृदा प्रदूषण
(iii) वायु, जल तथा मृदा प्रदूषण
(iv) केवल जल प्रदूषण

Ans. (iii) वायु, जल तथा मृदा प्रदूषण



बीओडी (BOD) से क्या अभिप्राय है-

(i) बड़े टैंको में शैवाल उगाना
(ii) बायोलॉजीकल ऑक्सीजन डिमाण्ड
(iii) बायोकैमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड
(iv) बायोलॉजीकल ऑक्सीजन डस्ट

Ans. (iii) बायोकैमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड



लाइकेन अधिक संवेदनशील होता है

(i) सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂)
(ii) कार्बन मोनॉक्साइड (CO)
(iii) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2)
(iv) ऑक्सीजन (02)

Ans. (i) सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂)



तालाब में प्रदूषण बढ़ने के लिये निम्न जन्तु अधिक संवेदनशील होने के कारण सूचकांक (index) है-

(i) मेढ़क
(ii) डैफ्निया
(iii) आर्टिमिया
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (ii) डैफ्निया



धुन्ध-कोहरा (smog) का निर्माण होता है-

(i) धुएँ + CO₂
(ii) कोहरे + NO3 से
(iii) धुएँ + रेडियोऐक्टिव पदार्थ से
(iv) धुएँ + कोहरे से

Ans. (iv) धुएँ + कोहरे से



ऊर्जा का स्रोत जिससे कभी प्रदूषण नहीं फैलाता है-

(i) लकड़ी
(ii) कोयला
(iii) सौर ऊर्जा
(iv) न्यूक्लियर ऊर्जा

Ans. (iii) सौर ऊर्जा



धुएँ से आँखों में जलन क्यूँ पैदा होती है-

(i) सल्फर डाइऑक्साइड
(ii) PAN (परऑक्सीऐसीटिल नाइट्रेट)
(iii) ओजोन
(iv) नाइट्रिक ऑक्साइड

Ans. (iv) नाइट्रिक ऑक्साइड



यदि जैवमण्डल में से CO₂ को हटा दिया जाये तो सर्वप्रथम प्रभावित होंगे-

(i) प्राथमिक उपभोक्ता
(ii) उत्पादक
(iii) द्वितीयक उपभोक्ता
(iv) तृतीयक उपभोक्ता

Ans. (ii) उत्पादक



स्वचालित वाहनों से निकलने वाली गैसों के प्रकाश रासायनिक परिवर्तन द्वारा कौन सा प्रदूषक उत्पन्न होता हैं-

(i) CO एवं CO₂
(ii) O3 एवं PAN
(iii) NO₂
(iv) CH4 एवं C₂H₂

Ans. (ii) O3 एवं PAN



दो बड़ी घटनायें जिन्हें MIC तथा चिरनोबिल (chernobyl) त्रासदी नाम से जाना जाता है, कहाँ व कब घटित हुई-

(i) भोपाल 1984, यूक्रेन 1990
(ii) भोपाल 1984, यूक्रेन 1988
(iii) भोपाल 1984, यूक्रेन 1986
(iv) भोपाल 1986, रूस 1988

Ans. (iii) भोपाल 1984, यूक्रेन 1986



लेड (pb) से होता है

(i) मृदा प्रदूषण
(ii) वायु प्रदूषण
(iii) रेडियोएक्टिव प्रदूषण
(iv) उपरोक्त सभी प्रदूषण

Ans. (ii) वायु प्रदूषण

No comments:

Post a Comment