DNA पर बहुविकल्पीय प्रश्न (multiple choice questions on DNA) in hindi


DNA पर बहुविकल्पीय प्रश्न

DNA पर बहुविकल्पीय प्रश्न (multiple choice questions on DNA) in hindi


DNA की खोज Miescher  ने की थी। DNA Polymer होता है (Polymer- जिनमें एक ही प्रकार के बहुत से Monomers एक साथ जुड़कर एक बहुत बड़ा अणु बना लेते हैं।) यह Monomers Nucleotide होते हैं। 



- जीवों की कोशिका में सबसे बड़ा अणु कौन सा पाया जाता हैं-


(i) प्रोटीन्स
(ii) DNA
(iii) RNA
(iv) केन्द्रक

Ans. (ii) DNA



- हमारे शरीर के किस पदार्थ में आनुवंशिक लक्षणों की सूचनाएँ संरक्षित रहती हैं-

(i) प्रोटीन्स
(ii) DNA
(iii) RNA
(iv) कार्बोहाइड्रेट्स

Ans. (ii) DNA



- आनुवंशिक पदार्थ की खोज किस वैज्ञानिक ने की-

(i) नायगेली
(ii) रॉबर्ट ब्राउन
(iii) फ्रीड्रिक माइखर
(iv) वाल्डेयर

Ans. (iii) फ्रीड्रिक माइखर



- DNA में कितने प्रकार के Nitrogenous base होते हैं-

(i) पाँच
(ii) दो
(iii) चार
(iv) तीन

Ans. (iii) चार



- DNA अणुओं के संश्लेषण में कौन सी शर्करा भाग नहीं लेती हैं -

(i) ग्लूकोस
(ii) माल्टोस
(iii) राइबोस
(iv) ये सब

Ans. (iv) ये सब



- एक Nitrogenous bases जो RNA में होता है, परन्तु DNA में नहीं -

(i) थाइमीन
(ii) ग्वानीन
(iii) यूरेसिल
(iv) साइटोसीन

Ans. (iii) यूरेसिल



- इनमें से किसकी मात्रा युग्मक कोशिकाओं (Gamete Cells) में दैहिक कोशिकाओं से आधी होती है-

(i) RNA
(ii) DNA
(iii) ATP
(iv) प्रोटीन्स

Ans. (ii) DNA



- फॉस्फोडाइएस्टर ब्रिज किन दो अणुओं को एक दूसरे से जोड़ते हैं-

(i) फॉस्फेट अणुओं को शर्करा अणुओं से
(ii) नाइट्रोजनीय समाक्षारों को शर्करा अणुओं से
(iii) फॉस्फेट अणुओं को नाइट्रोजनीय समाक्षारों से
(iv) इनमें से कोई नहीं

Ans. (i) फॉस्फेट अणुओं को शर्करा अणुओं से



- आनुवंशिक पदार्थ को न्यूक्लीक अम्ल का नाम दिया था-

(i) फ्लेमिंग
(ii) नायगेली
(iii) ऐल्टमान
(iv) कोसेल

Ans. (iii) ऐल्टमान



- पोलीन्यूक्लिओटाइड chain का polymerization किस दिशा में होता है-

(i) 5'-3'
(ii) 3'-5'
(iii) इन दोनों दिशाओं में
(iv) इनमें से किसी दिशा में नहीं

Ans. (i) 5'-3'



- DNA की वास्तविक संरचना की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी-

(i) विल्किंस एवं क्रिक
(ii) वाट्सन एवं क्रिक
(iii) ऐवरी एवं चेज
(iv) फ्रैंक्लिन

Ans. (ii) वाट्सन एवं क्रिक



- DNA की double helix की मोटाई होती है-

(i) 3.4 nm
(ii) 2 nm
(iii) 0.34 nm
(iv) 11 nm

Ans. (ii) 2 nm



- DNA की संरचना में nitrogenous base ऐडीनीन किससे जुड़ता है

(i) ग्वानीन
(ii) थाइमीन
(iii) साइटोसीन
(iv) यूरैसिल

Ans. (ii) थाइमीन



- क्रोमेटिन में कितने प्रकार की हिस्टोन प्रोटीन्स होती हैं-

(i) दो
(ii) तीन
(iii) पाँच
(iv) छः

Ans. (iii) पाँच



- गुणसूत्र की संरचनात्मक संरचना की मूल इकाई हैं -

(i) DNA अणु
(ii) हिस्टोन प्रोटीन
(iii) न्यूक्लिओसोम्स
(iv) सोलीनाॅइड्स

Ans. (iii) न्यूक्लिओसोम्स



- न्यूक्लिओसोम के क्रोड में प्रोटीन्स के कितने अणु होते हैं-

(i) चार
(ii) आठ
(iii) छ:
(iv) सोलह

Ans. (ii) आठ



- किस प्रोटीन का अणु DNA के न्यूक्लिओसोम के योजक खण्ड से संलग्न रहता है-

(i) H2A
(ii) H2B
(iii) H3
(iv) H1

Ans. (iv) H1



- न्यूक्लिओसोम के एक तन्तु की मोटाई होती है-

(i) 30 nm
(ii) 2 nm
(iii) 11 nm
(iv) 3.4 nm

Ans. (iii) 11 nm



- न्यूक्लिओसोम के क्रोड पर लिपटे DNA में कितनी समाक्षार जोड़ियाँ होती हैं-

(i) 54
(ii) 146
(iii) 200
(iv) 15 से 55

Ans. (ii) 146



- DNA में uncoiling तथा recoiling करने वाला एन्जाइम हैं-

(i) टोपोआइसोमरेज
(ii) DNA लाइगेज
(iii) DNA पोलीमरेज
(iv) DNA प्राइमेज

Ans. (i) टोपोआइसोमरेज



- DNA गाइरेज कौन से एन्जाइम का दूसरा नाम है-

(i) टोपोआइसोमरेज ।
(ii) टोपोआइसोमरेज ।।
(iii) DNA पोलीमरेज
(iv) DNA लाइगेज

Ans. (ii) टोपोआइसोमरेज ।।



- DNA के Duplication में RNA प्रवेशकों का संश्लेषण कौन उत्प्रेरित करता है

(i) DNA गाइरेज
(ii) DNA लाइगेज
(iii) DNA प्राइमेज
(iv) DNA पोलीमरेज

Ans. (iii) DNA प्राइमेज

No comments:

Post a Comment