Replication of DNA (डीएनए का द्विगुणन):-,General Introduction, process of Replication


डीएनए का द्विगुणन (Replication of DNA)

Replication of DNA (डीएनए का द्विगुणन):-,General Introduction, process of Replication
Replication of DNA


सूत्री विभाजन (Mitosis)
के द्वारा एक मातृ-कोशिका विभाजन के उपरान्त दो सामान सन्तति कोशिकाओं को जन्म देती है। इस क्रिया में प्रत्येक गुणसूत्र (Chromosome) लम्बाई में दो अर्ध-गुणसूत्रों को जन्म देता है। मातृ कोशिका (Mother Cell) तथा सन्तति कोशिका (Daughter Cell) में DNA के गुण तथा मात्रा समान होना अनिवार्य है। अतः प्रत्येक अर्ध-गुणसूत्र (Half chromosome) अपना जोड़ा पूरा करता है जिससे फिर से एक पूरा गुणसूत्र बन जाता है। अतः यह कहा जा सकता है कि कोशिका में DNA की मात्रा का द्विगुणन(
Replication) होता है। डीएनए की  द्विगुणन कोशिका विभाजन का मूल सिद्धान्त है। 

Read more - DNA Finger Printing

द्विगुणन की प्रक्रिया (process of Replication)
DNA का  Replication उन्हीं चार प्रकार के  Deoxyribo Nucleotides से होता है  जिनसे DNA का निर्माण होता है। DNA Nucleotides का एक बड़ा बहुलक है जिसमें दो Polynucleotides Chain एक जुड़वाँ कुण्डलिनि(Twin Helix) के रूप में गुथी(Twisted) रहती है। इस Helix में अनादर की ओर Nitrogenous Base तथा बाहर की ओर शुगर तथा फॉस्फोरिक अम्ल (Phosphoric Acid) होते हैं। दोनों Chains Hydrogen Bonds के द्वारा जुडी रहती हैं।

 
Replication of DNA (डीएनए का द्विगुणन):-,General Introduction, process of Replication
Process of DNA Replication


द्विगुणन(Replication) के समय कुछ Enzymes द्वारा Hydrogen Bonds एक-एक करके टूटते जाते हैं जिसके कारण DNA की दोनों कुण्डलिनि (Helix) एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं जिससे कोशिका में Adenine (A), Guanine (G), Thymine (T), Cytosine (C) के अणु स्वतंत्र अवस्था में मिलते है जो शुगर तथा फॉस्फोरिक अम्ल से मिलकर विभिन्न प्रकार के nucleotides का निर्माण करते हैं जो DNA Polymerase Enzymes द्वारा उत्प्रेरित होकर DNA के एक Half Helix की ओर आकर्षित होता है। 

Half Helix में जिस स्थान पर Cytosine (C) होता है वहां Guanine (G) और जहाँ Adenine (A) है वहाँ Thymine (T) आकर्षित होते हैं और Hydrogen Bonds द्वारा बंधते चले जाते हैं और उचित रूप से क्रमबद्ध होकर दूसरे Nucleotides से जुड़े होते हैं। इस प्रकार DNA के छोटे-छोटे टुकड़े Polynucleotide Ligase Enzyme की सहायता से आपस में जुड़ जाते हैं। इस प्रकार अर्ध श्रृंखला पूर्ण सर्पिल श्रृंखला में परिवर्तित हो जाती हैं। 


hope you guys like this post, please share, comment and follow my page for more updates...

No comments:

Post a Comment