प्रकाश के स्रोत की दीप्ति (Brightness of A source of light)
कुछ प्रकाश के स्रोत दूसरों से अधिक दीप्तिमान होते हैं। किसी प्रकार के स्रोत की दीप्ति उसकी दीप्ति तीव्रता कहलाती है। किस प्रकार-स्रोत की दीप्ति तीव्रता को (Iv) संकेत द्वारा दर्शाया जा सकता है। किसी भी प्रकार की स्रोत की दीप्ति तीव्रता, एक मानक मोमबत्ती या कैंडल की दीप्ति से मापी जाती थी। एक मानक मोमबत्ती की दीप्ति कैण्डल शक्ति कहलाती है। अतः किसी प्रकाश के स्रोत की दीप्ति तीव्रता यदि 60 जलती हुई मोमबत्तीयों के बराबर है तभी है 60 कैंडल शक्ति के बराबर होगी।प्रकाश के स्रोत की दीप्ति ल्यूमेन मात्रक तथा वाट मात्रक में भी अभिव्यक्त की जाती है।
1 कैंडल शक्ति = 12.56 ल्यूमेन
1 वाट = 700 ल्यूमेन
किसी पृष्ठ पर पड़ने वाले प्रकाश के कारण दिए हुए पृष्ठ की दीप्ति फुट कैंडल में मापी जाती है।
1 फुट कैंडल = 1 ल्यूमेन प्रति वर्ग मीटर = 10.76 लक्स
प्रकाश के स्रोत की दीप्ति को निकालने के लिए हम इन सूत्रों का प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही हम दीप्ति फुट को कैंडल में माप सकते हैं।
No comments:
Post a Comment