प्रकाश-वर्ष क्या होता है परिभाषा, सूत्र (Light Year)| In Hindi


प्रकाश-वर्ष क्या होता है परिभाषा, सूत्र (Light Year)| In Hindi
प्रकाश-वर्ष क्या होता है परिभाषा, सूत्र (Light Year)| In Hindi

प्रकाश वर्ष दूरी का मात्रक होता है। इसे ly द्वारा प्रदर्शित करते हैं। भौतिकी में किसी भी वस्तु तथा दूरी को मापने के लिए हमें मात्रकों की आवश्यकता होती है जैसे माइक्रोन ,ऐंग्स्ट्रॉम ,प्रकाश वर्ष आदि। इन मात्रकों का प्रयोग हम छोटी से छोटी दूरी तथा बड़ी से बड़ी दूरी का अध्ययन करने के लिए करते हैं। 

प्रकाश-वर्ष (Light Year ) : विश्व (The Universe) में उपस्थित सभी खगोलीय पिण्डों के बीच की दूरियाँ, जैसे पृथ्वी व सूर्य के बीच की दूरी, अथवा पृथ्वी से तारों की दूरी बहुत बड़ी होती हैं तथा उन्हें व्यक्त करने के लिये बड़े मात्रक प्रयुक्त किये जाते हैं। दूरी का एक बहुत बड़ा मात्रक 'प्रकाश-वर्ष' है। 
सौरमण्डल में दूरी का प्रमुख मात्रक खगोलीय इकाई है एक खगोलीय इकाई सूर्य से पृथ्वी की औसत दूरी अर्थात 149,600,000 किलोमीटर के बराबर होती है।  


1 प्रकाश वर्ष वह दूरी है जो कि प्रकाश रिक्त स्थान में 1 वर्ष में तय करता है। 
1 वर्ष में 365 × 24× 60 x 60 सेकण्ड होते हैं तथा प्रकाश 1 सेकण्ड में 3.0x10⁸ मीटर दूरी तय करता है।

.: 1 प्रकाश-वर्ष = (3.0 x 10⁸ मीटर/सेकण्ड) × (365 x 24 × 60 x 60 सेकण्ड)

= 9.46 x 10¹⁵ मीटर
= 10¹⁶ मीटर (लगभग) = 10¹³ किलोमीटर (लगभग) ।

1 प्रकाश वर्ष = 9.46 x 10¹⁵ मीटर


विज्ञान में मात्रकों की SI प्रणाली में लम्बाई का मात्रक 'मानक मीटर', द्रव्यमान का मात्रक 'मानक किलोग्राम, समय का मात्रक 'मानक सेकण्ड', वैद्युत धारा का मात्रक 'ऐम्पियर', ताप का मात्रक 'कैल्विन' तथा ज्योति-तीव्रता का मात्रक 'कैन्डेला' है।



No comments:

Post a Comment