टेलीसर्जरी (Telesurgery) क्या हैं?
आज के समय में रोबोटिक सर्जरी या टेलीसर्जरी (Telesurgery) बहुत आम हो गई है। इसके द्वारा बहुत कम समय में मुश्किल से मुश्किल सर्जरी को आसानी से किया जा सकता हैं। Telesurgery या रोबाटिक सर्जरी में एक डॉक्टर मरीज पर सर्जरी करता है, भले ही वे भौतिक रूप से एक ही स्थान पर मौजूद नहीं होता हैं। लेकिन क्या अपने कभी सोचा कि ऐसी सर्जरी का इस्तेमाल सबसे पहले किसने किया होगा और उस सर्जरी का परिणाम क्या हुआ होगा। आइये विस्तार से जानते हैं कि इस सर्जरी का इस्तेमाल सबसे पहले किसने और कैसे किया।
इस सर्जरी का इस्तेमाल सबसे पहले 7 सितंबर, 2001 को फ्रांस के स्ट्रासबर्ग विश्वविद्यालय और IRCAD यूरोपियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीसर्जरी के जैक्स मार्सेकॉक्स और न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई मेडिकल सेंटर में Laparoscopic Surgery विभाग के प्रमुख Michael Gagner ने सर्जनों से 3,700 मील (6,000 किमी) से अधिक दूर स्ट्रासबर्ग में एक 68 वर्षीय महिला का पित्ताशय निकालने के लिए किया था। वहां पर अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद था, लेकिन उनकी आवश्यकता नहीं पड़ी।
इस ऑपरेशन को "ऑपरेशन लिंडबर्ग" नाम दिया गया। इस ऑपरेशन laparoscopically रूप से किया गया था। इसमें एक कैमरा और उपकरण को छोटे चीरों के माध्यम से रोगी में डाले गए थे। इस ऑपरेशन में पचास-चार मिनट लगे, जो एक पारंपरिक पित्ताशय की थैली सर्जरी के समान था।
चिकित्सा में इस प्रकार की प्रगति के कारण specialized surgeries को करना कहीं भी संभव हो गया है, यहां तक कि अंतरिक्ष स्टेशन जैसे दूरस्थ स्थानों पर भी, जहां मानव surgeons बहुत दूर स्थित होते हैं।
मई 2006 में एक सर्जिकल रोबोट ने मिलान, इटली में बिना किसी सहायता के एक procedure को अंजाम दिया। मिलान के सैन राफेल विश्वविद्यालय में Arrhythmia और Cardiac Electrophysiology के प्रमुख Carlo Pappone ने बोस्टन, मैसाचुसेट्स से ऑपरेशन की निगरानी की थी। यह सर्जरी पचास मिनट की सर्जरी थी जिसे एक चौंतीस वर्षीय व्यक्ति की अनियमित हृदय लय को नियंत्रित करने के लिए की गई थी।
इन सर्जरी को करने के लिए high-speed optical-fiber network की आवश्यकता होती हैं जिससे सूचना को जल्दी पंहुचाया जा सके। Operation Lindbergh में सर्जन द्वारा सर्जरी करने और उस सर्जरी का परिणाम डिस्प्ले पर देखने के बीच का समय अंतराल एक सेकंड का आठवां हिस्सा था।
No comments:
Post a Comment