ऊष्मा का यांत्रिक तुल्यांक किसे कहते हैं?(Mechanical Equivalent of Heat)|hindi


ऊष्मा का यांत्रिक तुल्यांक किसे कहते हैं?(Mechanical Equivalent of Heat)
ऊष्मा का यांत्रिक तुल्यांक किसे कहते हैं?(Mechanical Equivalent of Heat)|hindi

ऊष्मा का यांत्रिक तुल्यांक
ऊष्मा तथा कार्य की तुल्यता का परिमाणात्मक अध्ययन इंग्लैंड के वैज्ञानिक डा० जूल (Joule) ने सन् 1850 ई० के लगभग अनेक प्रयोगों द्वारा किया था। उन्होंने ज्ञात किया कि जब कभी यान्त्रिक कार्य का ऊष्मा में, अथवा ऊष्मा का यान्त्रिक कार्य में रूपान्तर होता है तो कार्य तथा ऊष्मा का अनुपात सदैव नियत रहता है।

यदि W अर्ग कार्य करने से H कैलोरी ऊष्मा उत्पन्न होती है, अथवा H कैलोरी ऊष्मा से W अर्ग कार्य होता है, तो जूल के अनुसार
 
                      W / H = J,

जहाँ / ऊष्मा का यान्त्रिक तुल्यांक है। यदि इस सूत्र में H = 1 कैलोरी है, तो J = W होगा। अतः ऊष्पा का यान्त्रिक तुल्यांक कार्य की उस मात्रा के बराबर है जो 1 कैलोरी ऊष्मा उत्पन्न करने के लिये आवश्यक है।




प्रयोगों के आधार पर ऊष्मा के यान्त्रिक तुल्यांक का मान 4.18 ✖ 10⁷ अर्ग/कैलोरी होता है। इसका अर्थ यह है कि 4.18 ✖ 10⁷ अर्ग कार्य करने से 1 कैलोरी ऊष्मा उत्पन्न होती है, अथवा । कैलोरी ऊष्मा से 4.18 ✖ 10⁷ अर्ग कार्य किया जा सकता है।

                     J = 4.18  10⁷ अर्ग/कैलोरी

परन्तु 10⁷ अर्ग = 1 जूल। अत:

                     J= 4.18 जूल/कैलोरी

अतः हम उपर्युक्त सूत्र द्वारा हम ऊष्मा के यांत्रिक तुल्यांक का मान निकाल सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment