समूह (Group) या मूलक (Radical) क्या है?: परिभाषा, उदाहरण|hindi


समूह (Group) या मूलक (Radical) क्या है?: परिभाषा, उदाहरण
समूह (Group) या मूलक (Radical) क्या है?: परिभाषा, उदाहरण|hindi

समूह (Group) या मूलक (Radical) की परिभाषा
परमाणु या परमाणुओं का ऐसा समूह जो धनावेशित हो या ऋणावेशित हो या जिसकी कम से कम एक संयोजकता स्वतन्त्र हो, समूह (group) या मूलक (radical) कहलाता है। प्रत्येक यौगिक दो या दो से अधिक समूहों से मिल कर बना होता है। प्रत्येक समूह के अपने विशेष गुण होते हैं। किसी यौगिक के गुण उसके समूहों के गुणों पर ही निर्भर करते हैं।

उदाहरण: समूह या मूलक के उदाहरण इस प्रकार है-
  1. सोडियम क्लोराइड (NaCl) के एक अणु में एक सोडियम तथा एक क्लोराइड मूलक उपस्थित हैं। इन्हें क्रमश: Na+ तथा Cl- से प्रदर्शित करते हैं।
  2. अमोनियम फॉस्फेट [(NH4)3 PO4 ] के एक अणु में तीन अमोनियम व एक फॉस्फेट मूलक उपस्थित हैं। इन्हें क्रमश: NH4+ तथा PO4--- से प्रदर्शित करते हैं।
  3. एथिल ऐमीन (C2H5NH2) के एक अणु में एक एथिल व एक ऐमीनो मूलक उपस्थित है। इन्हें क्रमश:  -C2H5 तथा --NH2 से प्रदर्शित करते हैं।

आयन (ion) क्या है?
विद्युतीय आवेश-युक्त समूहों या मूलकों को आयन कहते हैं। अत: दूसरे शब्दों में विद्युतीय आवेश-युक्त परमाणुओं या परमाणुओं के समूहों को आयन कहते हैं। उदाहरणार्थ- Na+ (सोडियम आयन), CI- (क्लोराइड आयन), NH4+ (अमोनियम आयन) तथा PO4-- (फॉस्फेट आयन)। धनावेशित आयनों को धनायन या केटायन (cation) तथा ऋणावेशित आयनों को ऋणायन या एनायन (anion) कहते हैं। अत: Na+ व NH4+ धनायन हैं तथा CI- व PO4--- ऋणायन हैं।



No comments:

Post a Comment