रेडॉक्स अभिक्रियायें (Redox Reactions) क्या होती हैं?:परिभाषा, उदाहरण|hindi


रेडॉक्स अभिक्रियायें (Redox Reactions) क्या होती हैं? : परिभाषा, उदाहरण
रेडॉक्स अभिक्रियायें (Redox Reactions) क्या होती हैं?:परिभाषा, उदाहरण|hindi

रेडॉक्स अभिक्रियायें (Redox Reactions)
यदि किसी रासायनिक अभिक्रिया में किसी एक पदार्थ का ऑक्सीकरण होता है तो किसी दूसरे पदार्थ का अपचयन भी अवश्य होता है। इसी प्रकार, यदि किसी रासायनिक अभिक्रिया में किसी एक पदार्थ का अपचयन होता है तो किसी दूसरे पदार्थ का ऑक्सीकरण भी अवश्य होता है। अतः किसी रासायनिक अभिक्रिया में ऑक्सीकरण तथा अपचयन की क्रियायें एक साथ (simultaneously) होती हैं।

उदाहरण के लिए-

1. 2HgCl2 + SnCl2 → Hg2Cl2 + SnCl4
निम्न अभिक्रिया में HgCl2 का अपचयन तथा SnCl2 का ऑक्सीकरण होता है।

2. CuSO4 + Zn → ZnSO4+ Cu
यहाँ Zn तथा ZnSO4 का ऑक्सीकरण तथा CuSO4 तथा Cu का अपचयन हो रहा है। 

जिन रासायनिक अभिक्रियाओं में ऑक्सीकरण तथा अपचयन की क्रियायें होती हैं उन्हें ऑक्सीकरण-अपचयन (oxidation-reduction) या रेडॉक्स (redox) अभिक्रियायें कहते हैं। 


No comments:

Post a Comment