ऑक्सीकारक तथा अपचायक पदार्थ (Oxidising and Reducing Agents)
किसी ऑक्सीकरण-अपचयन अभिक्रिया में जिस पदार्थ का ऑक्सीकरण होता है वह किसी दूसरे पदार्थ का अपचयन करता है तथा अपचायक (reducing agent या reductant) कहलाता है। इसी प्रकार, किसी ऑक्सीकरण-अपचयन अभिक्रिया में जिस पदार्थ का अपचयन होता है वह किसी दूसरे पदार्थ का ऑक्सीकरण करता है तथा ऑक्सीकारक (oxidising agent या oxidant) कहलाता है।
उदाहरण के लिए-
1. 2HgCl2 + SnCl2 → Hg2Cl2 + SnCl4
उपरोक्त अभिक्रिया में –
(i) HgC12 ऑक्सीकारक है। HgCl2 का Hg2Cl2 में अपचयन हो रहा है तथा यह SnCl2 का ऑक्सीकरण कर रहा है।
(ii) SnCl2 अपचायक है। SnCl2 का SnCl4 में ऑक्सीकरण हो रहा है तथा यह HgCl2 का अपचयन कर रहा है।
2. 2KBr + Cl2 → 2KCI + Br2
उपरोक्त अभिक्रिया में-
(i) KBr अपचायक है। KBr का Br2 में ऑक्सीकरण हो रहा है तथा यह Cl2 को अपचयित कर रहा है।
(ii) Cl2 ऑक्सीकारक है। Cl2 का KCI में अपचयन हो रहा है तथा यह KBr को ऑक्सीकृत कर रहा है।
3. CuCl2 + Cu → Cu2 Cl2
उपरोक्त अभिक्रिया में-
(i) CuCl2 ऑक्सीकारक है। CuCl2 का Cu2Cl2 में अपचयन हो रहा है तथा यह Cu का ऑक्सीकरण कर रहा है।
(ii) Cu अपचायक है। Cu का Cu2Cl2 में ऑक्सीकरण हो रहा है तथा यह CuCl2 का अपचयन कर रहा है।
उदाहरण के लिए-
1. 2HgCl2 + SnCl2 → Hg2Cl2 + SnCl4
उपरोक्त अभिक्रिया में –
(i) HgC12 ऑक्सीकारक है। HgCl2 का Hg2Cl2 में अपचयन हो रहा है तथा यह SnCl2 का ऑक्सीकरण कर रहा है।
(ii) SnCl2 अपचायक है। SnCl2 का SnCl4 में ऑक्सीकरण हो रहा है तथा यह HgCl2 का अपचयन कर रहा है।
2. 2KBr + Cl2 → 2KCI + Br2
उपरोक्त अभिक्रिया में-
(i) KBr अपचायक है। KBr का Br2 में ऑक्सीकरण हो रहा है तथा यह Cl2 को अपचयित कर रहा है।
(ii) Cl2 ऑक्सीकारक है। Cl2 का KCI में अपचयन हो रहा है तथा यह KBr को ऑक्सीकृत कर रहा है।
3. CuCl2 + Cu → Cu2 Cl2
उपरोक्त अभिक्रिया में-
(i) CuCl2 ऑक्सीकारक है। CuCl2 का Cu2Cl2 में अपचयन हो रहा है तथा यह Cu का ऑक्सीकरण कर रहा है।
(ii) Cu अपचायक है। Cu का Cu2Cl2 में ऑक्सीकरण हो रहा है तथा यह CuCl2 का अपचयन कर रहा है।
- प्रतिस्थापन अभिक्रिया (Substitution Reactions)किसे कहते हैं?: परिभाषा, उदाहरण|hindi
- योगात्मक अभिक्रिया (Addition Reactions) किसे कहते हैं?: परिभाषा, उदाहरण
- रासायनिक अभिक्रिया (Chemical Reactions) किसे कहते हैं ?: परिभाषा, प्रकार|hindi
- ऑक्सीकरण तथा अपचयन अभिक्रिया (Oxidation and Reduction) परिभाषा,उदाहरण|hindi.
- रेडॉक्स अभिक्रियायें (Redox Reactions) क्या होती हैं?:परिभाषा, उदाहरण|hindi
No comments:
Post a Comment