पुंजफल या समूह फल (Aggregate fruits) क्या हैं? : परिभाषा, प्रकार|hindi


पुंजफल या समूह फल (Aggregate fruits Or Etaerio Fruits) क्या हैं?


पुंजफल या समूह फल (Aggregate fruits) क्या हैं ? : परिभाषा, प्रकार|hindi

परिभाषा

ये फल वास्तव में लघुफलों (fruitlets) के समूह हैं जो multicarpellary, apocarpous carpels से विकसित होते हैं। प्रत्येक अण्डप (carpel) एक लघुफल (fruitlet) बनाता है। इस प्रकार के छोटे छोटे लघु फलों (fruitlets) के समूह को जो एक पुष्प से उत्पन्न होते हैं पुंजफल (etaerio fruits) कहते हैं। इस समूह को उस लघुफल का समूह फल (aggregate fruits) कहते हैं, अर्थात् यदि लघुफल ऐकीन है तब पुंजफल को ऐकीनों का पुंज (etaerio of achenes) कहा जाता है।

पुंजफल निम्नलिखित चार प्रकार के होते हैं -
  1. फॉलिकिल का पुंज (Etaerio of follicles)
  2. सरस फलों का पुंज (Etaerio of berries)
  3. अष्ठिफल का पुंज (Etaerio of drupes)
  4. ऐकीन का पुंज (Etaerio of achenes)

(1) फॉलिकिल का पुंज (Etaerio of follicles) : इस फल में प्रत्येक अलग अण्डप से लघुफल (fruitlet) बनता है जिसे फॉलिकिल (follicle) कहते हैं। बहुत से फॉलिकिल (लघुफल) एक फॉलिकिल पुंज बनाते हैं जो बढ़े हुए पुष्पासन पर एक गुच्छे के रूप में लगे होते हैं,
उदाहरण—दो फॉलिकिल से बना पुंज—मदार (Calotropis procera = Madar), सदाबहार (Catharanthus roseus = Sada bahar), बहुत से फॉलिकिल से बना पुंज-चम्पा (Michelia champaca = Champa)।

सदाबहार में फॉलिकिल के पुंज (Etaerio of follicles) का चित्र


(2) सरस फलों का पुंज (Etaerio of berries) : यह अनेक छोटे-छोटे सरस फलों (berries) का पुंजफल होता है। इसमें बहुत से सरस फल गूदेदार पुष्पासन के चारों ओर लगे रहते हैं। सभी सरस फलों के शीर्ष भाग परस्पर जुड़कर एक सामूहिक छिलका (rind) बनाते हैं, उदाहरण—पॉलिएल्थिया (Polyalthia), शरीफा (Annona squamosa = Custard apple)।

सरस फलों के पुंज (Etaerio of berries) का लेबलयुक्त चित्र


(3) अष्ठिफल का पुंज (Etaerio of drupes) : इसमें बहुत से छोटे-छोटे अष्ठिफल पुष्प के विभिन्न अण्डपों से विकसित होते हैं और गूदेदार पुष्पासन (succulent thalamus) पर सामूहिक रूप से लगे रहते हैं, उदाहरण—रसभरी (Rubus idaeus)

(4) ऐकीन का पुंज (Etaerio of achenes) : इसका प्रत्येक लघुफल ऐकीन (achene) होता है, उदाहरण नारवेलिया (Narvelia), क्लीमेटिस (Clematis)। इसमें ऐकीन रोमयुक्त होते हैं। गुलाब (Rose) में अनेक ऐकीन प्याले के आकार के पुष्पासन में स्थित रहते हैं। कमल (Lotus) के फल में पुष्पासन स्पंजी हो जाता है और इसमें कुछ ऐकीन धँसे रहते हैं। स्ट्रॉबेरी (Fragaria vesca = Strawberry) में छोटे-छोटे ऐकीन गूदेदार पुष्पासन (succulent thalamus) में धँसे रहते हैं। पुष्पासन पकने पर लाल हो जाता है और खाया जाता है। 


ऐकीन का पुंजफल (Etaerio of achenes) का लेबलयुक्त चित्र





No comments:

Post a Comment