ऊष्मीय विकिरण की अवशोषण,पारगमन,परावर्तन क्षमता(Absorptive, Transmission and Reflection Power):परिभाषा,सूत्र|hindi


ऊष्मीय विकिरण की अवशोषण, पारगमन तथा परावर्तन क्षमता (Absorptive, Transmission and Reflection Power) : परिभाषा तथा सूत्र
ऊष्मीय विकिरण की अवशोषण,पारगमन,परावर्तन क्षमता(Absorptive, Transmission and Reflection Power):परिभाषा,सूत्र|hindi

ऐसा देखा गया है कि जब किसी पदार्थ के पृष्ठ पर ऊष्मीय विकिरण गिरता है तो विकिरण का कुछ भाग उस पदार्थ में अवशोषित हो जाता है, कुछ भाग पदार्थ के आर-पार निकल जाता है तथा शेष भाग पदार्थ के पृष्ठ से परावर्तित होकर वापस लौट आता है।

- पृष्ठ द्वारा अवशोषित विकिरण की मात्रा तथा पृष्ठ पर आपतित विकिरण की मात्रा के अनुपात 'अवशोषण क्षमता' तथा 'अवशोषकता' (absorptance) कहते हैं तथा इसे a से प्रदर्शित करते हैं। 

- ठीक इसी प्रकार, पृष्ठ द्वारा पारगमित विकिरण की मात्रा तथा पृष्ठ पर आपतित विकिरण की मात्रा के अनुपात को पृष्ठ की 'पारगमन क्षमता' अथवा 'पारगम्यता' (transmittance) कहते हैं तथा इसे t से प्रदर्शित करते है।

- वैसे ही, पृष्ठ द्वारा परावर्तित विकिरण की मात्रा तथा पृष्ठ पर आपतित विकिरण की मात्रा के अनुपात को पृष्ठ की 'परावर्तन क्षमता' अथवा 'परावर्तकता' (reflectivity) कहते हैं तथा इसे r से प्रदर्शित करते हैं।

माना किसी पृष्ठ पर आपतित विकिरण की मात्रा Q है। माना इसमें से अवशोषित भाग Qa, पारगमित भाग Qt तथा है परावर्तित भाग Qr है। तब

Qa + Qt + Qr = Q

Q से भाग देने पर
Qa / Q  +  Qt / Q  +  Qr / Q = 1

उपरोक्त परिभाषाओं के अनुसार

Qa / Q = a , Qt / Q =  t तथा  Qr / Q = r

a + t + r = 1

यदि t मान नगण्य है (पारगमित भाग नगण्य है) तब,

a + r = 1

यदि r अधिक है तो a कम होगा; यदि a अधिक है तो r कम होगा। अतः जो पदार्थ ऊष्मीय विकिरण के अच्छे परावर्तक होते हैं वे उसके बुरे अवशोषक होते हैं जैसे सफेद व हल्के रंग की पॉलिशदार वस्तुयें। जबकि इसके विपरीत, जो पदार्थ ऊष्मीय विकिरण के अच्छे अवशोषक होते हैं वे उसके बुरे परावर्तक होते हैं जैसे काले व गहरे रंग की वस्तुयें।




No comments:

Post a Comment