फलों तथा उनके प्रकारों पर बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs on Fruits and its Types)|in Hindi


फलों तथा उनके प्रकारों पर पर बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs on Fruits and its Types)

फलों तथा उनके प्रकारों पर बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs on Fruits and its Types)


फल परिपक्व अण्डाशय (ovary) को कहते हैं। निषेचन (fertilization) का अण्डाशय पर दोहरा प्रभाव (double effect) पड़ता है। युग्मक-संलयन (syngamy) के फलस्वरूप बीजाण्ड (ovule) बीज में परिवर्तित हो जाता है। साथ ही अंकुरित परागकणों (pollen grains) की नलिका के कारण अण्डाशय की भित्ति में कुछ परिवर्तन होते हैं जिससे वृद्धि नियामक हॉरमोन (growth hormones) बहुत अधिक मात्रा में संश्लेषित होने लगते हैं जिस कारण अण्डाशय की physiology में परिवर्तन हो जाता है जिससे अण्डाशय में प्रायः गूदेदार मृदूतक (succulent parenchyma) बहुत अधिक विकसित हो जाता है। इन मृदूतक कोशाओं में बहुत से अम्ल, शर्करा तथा कुछ दूसरे स्वादिष्ट पदार्थ उत्पन्न हो जाते हैं और अण्डाशय की भित्ति पककर फलभित्ति (pericarp) के रूप में बदल जाती है। pericarp पतली या मोटी हो सकती है। मोटी pericarp में प्रायः तीन स्तर होते हैं। बाहरी स्तर को बाह्य फलभित्ति (epicarp), मध्य स्तर को मध्य फलभित्ति (mesocarp) और सबसे अन्दर के स्तर को अन्तः फलभित्ति (endocarp) कहते हैं। फलों तथा फलों के प्रकार पर कुछ बहुविकल्पीय प्रश्नों का वर्णन यहाँ किया गया है -



मूँगफली (Groundnut) का खाने योग्य भाग (edible part) निम्न में कौन-सा है— 

1. फलभित्ति (pericarp)
2. भ्रूण (embryo)  
3. परिदलपुंज (perianth)
4. ये सभी

उत्तर- भ्रूण (embryo) 




इमली (Tamarind) तथा मूँगफली (Groundnut) में पाया जाने वाला फल है- 

1. लोमेण्टम (lomentum)  
2. अष्ठिफल (drupe)
3. सम्पुट (capsule)
4. हेस्पिरीडियम (hesperidium)

उत्तर- लोमेण्टम (lomentum)



निम्नलिखित में से सोरोसिस फल (sorosis fruit) कौन सा है- 

1. कटहल (Jack fruit)  
2. बैंगन (Brinjal)
3. इमली (Tamarind)
4. भिण्डी (Lady's finger)

उत्तर- कटहल (Jack fruit)



बालोस्टा फल (balausta fruit) का उदाहरण है- 

1. अनन्नास (Pineapple)
2. अंगूर (Grape)
3. अनार (Pomegranate)  
4. सुपारी (Betel nut palm)

उत्तर- अनार (Pomegranate)



निम्न में से समारा फल (samara fruit) है- 

1. अंजीर (Fig)
2. चिलबिल (Holoptelea indica)   
3. स्ट्रॉबेरी (Strawberry)
4. बेर (Indian plum)

उत्तर- चिलबिल (Holoptelea indica)



सिप्सेला फल (cypsela fruit) है- 

1. लीची (Litchi) 
2. सिंघाडा (Water chest nut)
3. सूरजमुखी (Sunflower)  
4. गेहूँ (Wheat)

उत्तर- सूरजमुखी (Sunflower) 



गेहूँ तथा मक्का (Wheat and Maize) में पाया जाने वाला फल है- 

1. लोमेण्टम (lomentum)
2. नट (nut)
3. कैरिऑप्सिस (caryopsis)  
4. पोम (pome)

उत्तर- कैरिऑप्सिस (caryopsis)



सत्य फल (true fruit) परिवर्धित होता है- 

1. सम्पूर्ण पुष्प से
2. पुष्पासन (thalamus) से
3. पुष्पक्रम (inflorescence) से
4. केवल अण्डाशय (ovary) से  

उत्तर- केवल अण्डाशय (ovary) से 



केले (Banana) में खाया जाने वाला भाग (edible part) कौन-सा है- 

1. अन्तःफलभित्ति (endocarp)
2. मध्य फलभित्ति (mesocarp) तथा अन्तः फलभित्ति (endocarp)  
3. बाह्य फलभित्ति (epicarp) तथा पुष्पासन (thalamus)
4. मध्य फलभित्ति (mesocarp)

उत्तर- मध्य फलभित्ति (mesocarp) तथा अन्तः फलभित्ति (endocarp)



भिण्डी (Lady's finger) के फल का स्फुटन (dehiscence) होता है- 

1. अनुप्रस्थ (transverse)
2. कोष्ठ-विदारक (loculicidal)  
3. पट-भंजक (septifragal)
4. पट-विदारक (septicidal)

उत्तर- कोष्ठ-विदारक (loculicidal)



निम्नलिखित में से फल है- 

1. अदरक (Ginger)
2. गाजर (Carrot)
3. आलू (Potato)
4. भिण्डी (Lady's finger)  

उत्तर- भिण्डी (Lady's finger) 



जब पुष्पक्रम (inflorescence) फल में विकसित हो जाता है तो ऐसे फलों को कहते हैं- 

1. संग्रथित फल (composite fruit)  
2. पुंजफल (aggregate fruit)
3. गूदेदार फल (succulent fruit)
4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर- संग्रथित फल (composite fruit) 



नारियल (Coconut) में रेशे (fibres) प्राप्त किये जाते हैं- 

1. बाह्य फलभित्ति (epicarp) से
2. अन्तः फलभित्ति (endocarp) से
3. मध्य फलभित्ति (mesocarp) से  
4. तनों (stems) से

उत्तर- मध्य फलभित्ति (mesocarp) से 



परिपक्व अण्डाशय (mature ovary) न खाने योग्य केन्द्रीय भाग (inedible central part) किसमें बनाता है- 

1. टमाटर (Tomato) में
2. अमरूद (Guava) में
3. सेब (Apple) में  
4. नारियल (Coconut) में

उत्तर- सेब (Apple) में



निम्न में से किस पौधे में फल भूमि के अन्दर विकसित होता है- 

1. मूँगफली (Groundnut)  
2. शकरकन्द (Sweet potato)
3. सेम (Bean)
4. आलू (Potato)

उत्तर- मूँगफली (Groundnut)



निम्न में सत्य नट (true nut) है- 

1. अखरोट (Walnut)
2. काजू (Cashew nut)  
3. मूँगफली (Groundnut)
4. नारियल (Coconut)

उत्तर- काजू (Cashew nut)



भारत (India) का राष्ट्रीय फल (national fruit) है- 

1. सेब (Apple)
2. अंगूर (Grape)
3. आम (Mango)  
4. लीची (Litchi)

उत्तर- आम (Mango)



सबसे बड़ा फल (largest fruit) है- 

1. नारियल (Cocos nucifera = Coconut)
2. पपीता (Carica papaya = Papaya)
3. लॉडोइसिया मालडिवीका (Lodoicea maldivica = Double coconut)  
4. तरबूज (Citrullus vulgaris = Water melon)

उत्तर- लॉडोइसिया मालडिवीका (Lodoicea maldivica = Double coconut)



भिदुर (schizocarpic) फलों में एकबीजी (one seeded), अस्फोटक (indehiscent) भाग कहलाता है- 

1. फलभित्ति (pericarp)
2. क्रीमोकार्प (cremocarp)
3. फलांशुक (mericarp)  
4. बाह्य फलभित्ति (exocarp)

उत्तर- फलांशुक (mericarp) 



आवृतबीजी पौधों (angiospermic plants) के अधिक प्रभावी होने का कारण है- 

1. फलों (fruits) का विकास  
2. संवहन तन्त्र (vascular system) का विकास
3. बीज (seed) का विकास
4. सुविकसित जड़ तन्त्र

उत्तर- फलों (fruits) का विकास



फलों के वर्गीकरण (classification) की दृष्टि से निम्न में फलों का कौन-सा समूह सही है- 

1. लीची (Litchi), काजू (Cashew nut), सिंघाड़ा (Water chestnut)  
2. काजू (Cashew nut), बादाम (Almond), अखरोट (Walnut)
3. मूँगफली (Groundnut), मटर (Pea), इमली (Tamarind)
4. आम (Mango), सेब (Apple), नारियल (Coconut)

उत्तर- लीची (Litchi), काजू (Cashew nut), सिंघाड़ा (Water chestnut) 




No comments:

Post a Comment