प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के समय ऑक्सीजन उत्पन्न होती है,यह दर्शाने के लिए प्रयोग|SCIENCE'S World


पौधों में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के समय ऑक्सीजन उत्पन्न होती है यह दर्शाने के लिए प्रयोग (Experiment to show that oxygen is produced in plants during the process of photosynthesis.)

प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा पौधे अपना भोजन बनाते हैं। इस प्रक्रिया में पौधे ऑक्सीजन मुक्त करते हैं तथा कार्बन डाई ऑक्साइड को वातावरण से ग्रहण करते हैं। लेकिन यह कैसे पता चलेगा कि पौधों द्वारा मुक्त वायु ऑक्सीजन है। यह दर्शाने के लिए हम एक प्रयोग कर सकते हैं जिसके द्वारा हमें यह ज्ञात होगा। 

उद्देश्य (Objective) - पौधों में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के समय ऑक्सीजन उत्पन्न होती है।

आवश्यक सामग्री (Material Required) - बीकर  जलीय पौधे की कलम, परखनली।

प्रक्रिया (Precess) - पौधों में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया को करने के लिए हम निम्नलिखित चरणों को करेंगे-
  • इस प्रयोग के लिए सबसे पहले एक बीकर लेंगे और उसको तीन-चौथाई भाग तक तालाब के पानी से भर लेंगे।
  • इसके बाद जलीय पौधे को इसके अंदर रखेंगे और उसे कीप से ढक देंगे।
प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के समय ऑक्सीजन उत्पन्न होती है,यह दर्शाने के लिए प्रयोग|SCIENCE'S World
  • अब परखनली को लेंगे और उसे पानी से भर देंगे। अब परखनली के मुंह को अपने अंगूठे से अच्छे से बंद करेंगे ताकि पानी गिरे नहीं।
  • अब परखनली को उल्टा करके कीप की नली के ऊपर रख देंगे।
  • यह पूरी प्रक्रिया कर लेने के बाद बीकर को कीप व परखनली समेत धूप में रख देंगे।
  • कुछ समय पश्चात आप देखेंगे कि परखनली में बुलबुले निकलते दिखाई देंगे जो कीप में रखी पत्तियों से निकल रहे हैं।
  • जब परखनली गैस से पूरी तरह भर जाए तब आप इसे बीकर से निकाल लें और परखनली के मुंह पर माचिस की जलती तीली को रखें। आप देखेंगे कि माचिस की लौ तेज हो जाएगी।
निष्कर्ष (Conclusion) - इस प्रयोग द्वारा यह सिद्ध होता है कि परखनली में भरी गैस ऑक्सीजन है जो पौधों की प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न हुई है।




इन्हें भी पढ़ें -

No comments:

Post a Comment