फलों में प्रकीर्णन के प्रकार पर बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न-चिपचिपी ग्रन्थियाँयुक्त फल है-
1. बोरहाविया में
2. जैन्थियम में
3. ऑर्किड्स में
4. क्लीमेटिस में
उत्तर- बोरहाविया में
प्रश्न-निम्न में से किन पौधों के बीजों में पंख जैसी रचनाएँ पायी जाती हैं
1. अर्लु
2. टरमीनेलिया
3. क्लीओम
4. प्लम्बैगो
उत्तर- अर्लु
प्रश्न-एन्टीराइनम (Antirrhinum) में किस प्रकार का बीज वितरण होता है
1. सपक्ष बीजावरण द्वारा
2. संवेदन प्रक्रिया द्वारा
3. पैराशूट प्रक्रिया द्वारा
4. इनमें से कोई नहीं
उत्तर- संवेदन प्रक्रिया द्वारा
प्रश्न-फलीदार फलों में बीज प्रकीर्णन होता है-
1. संवेदन प्रक्रिया द्वारा
2. पैराशूट प्रक्रिया द्वारा
3. विस्फोटी प्रक्रिया द्वारा
4. बेलनी प्रक्रिया द्वारा
उत्तर- विस्फोटी प्रक्रिया द्वारा
प्रश्न-मिसिल्टो (Viscum) में बीजों का प्रकीर्णन होता है—
1. वायु द्वारा
2. जल द्वारा
3. जन्तुओं द्वारा
4. इनमें से कोई नहीं
उत्तर- जन्तुओं द्वारा
प्रश्न-वायु द्वारा प्रकीर्णित बीज होते हैं-
1. भारी
2. गोल
3. अनियमित आकार
4. हल्के
उत्तर- हल्के
प्रश्न-चरने वाले जन्तुओं (बकरी, गाय, आदि) द्वारा फल के प्रकीर्णन का उदाहरण है-
1. कुकुरबिटा
2. जैन्थियम
3. सरसों
4. सूरजमुखी
उत्तर- जैन्थियम
प्रश्न-पीपल व बरगद आदि दीवारों या नालियों आदि पर उग आते हैं, क्योंकि उनके बीजों का प्रकीर्णन होता हैं-
1. पक्षियों द्वारा
2. वायु द्वारा
3. जल द्वारा
4. चीटियों द्वारा
उत्तर- पक्षियों द्वारा
प्रश्न-बीजों के प्रकीर्णन से-
1. पौधों में प्रतियोगिता (competition) कम हो जाती है
2. मिश्रित वनस्पति उत्पन्न होती है
3. जातियाँ प्राकृतिक आपदाओं में भी संरक्षित रहती हैं
4. उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं
उत्तर- उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं
प्रश्न-सपक्ष बीज (winged seeds) निम्न में से किसमें पाये जाते हैं-
1. सिनकोना
2. ओरोजाइलोन
3. चीड़
4. उपरोक्त सभी में
उत्तर- उपरोक्त सभी में
प्रश्न-परिपक्व फल स्पर्श करते ही किसमें फट जाती है-
1. कमल
2. सिंघाडा
3. गुलमेंहदी (Impatiense balasamina)
4. नारियल
उत्तर- गुलमेंहदी (Impatiense balasamina)
प्रश्न-कम्पोजिटी कुल के फलों में सामान्य प्रकीर्णन पैराशूट प्रक्रिया द्वारा होता है, क्योंकि इनमें हैं-
1. दलपुंज
2. पेपस
3. ग्रन्थियाँ
4. रोमिल वर्तिका
उत्तर- पेपस
प्रश्न-ऑटोकोरी (autochory) से अभिप्राय है-
1. जल द्वारा प्रकीर्णन
2. वायु द्वारा प्रकीर्णन
3. विस्फोटन प्रक्रिया द्वारा प्रकीर्णन
4. जन्तु द्वारा प्रकीर्णन
उत्तर- विस्फोटन प्रक्रिया द्वारा प्रकीर्णन
प्रश्न-निम्न में से कौन-सा पदार्थ अंकुरण निरोधक के प्रभाव को कम करता है-
1. थायोयूरिया
2. जिबरेलिन
3. साइटोकाइनिन
4. उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
प्रश्न-प्रसुप्ति (dormancy) प्रायः किसमें अधिक पायी जाती है-
1. खेती वाले पौधों में
2. प्राकृत पौधों में
3. इन दोनों में
4. इनमें से कोई नहीं
उत्तर- प्राकृत पौधों में
प्रश्न-कुछ बीजों में प्रसुप्ति (dormancy) के लिये निम्न में से कौन-सा निरोधक या संदमक पदार्थ उत्तरदायी है-
1. एबसिसिक अम्ल
2. कौमेरिन
3. फेरूलिक अम्ल
4. उपरोक्त सभी
उत्तर- उपरोक्त सभी
प्रश्न-एक सरस फल जिसका प्रकीर्णन फूले हुए गुब्बारे सदृश चिरलग्न बाह्यदल की सहायता से होता है; पाया जाता है-
1. फाइसेलिस (Physalis) में
2. नारवेलिया (Narvelia) में
3. बोम्बेक्स (Bombax) में
4. क्लीमेटिस (Clematis) में।
उत्तर- फाइसेलिस (Physalis) में
प्रश्न-कुछ बीजों के अंकुरण पर लाल व सुदूर लाल (far red) प्रकाश का प्रभाव निम्न में किसके कारण होता है-
1. साइटोक्रोम
2. फाइटोक्रोम
3. फाइटोट्रोन
4. हिमेटोक्रोम
उत्तर- फाइटोक्रोम
.jpg)
No comments:
Post a Comment