पौधों पर प्रकाश का प्रभाव दिखाने के लिए प्रयोग (Effect OF Light on Plants)


पौधों पर प्रकाश का प्रभाव दिखाने के लिए प्रयोग (Effect OF Light on Plants)


पौधों पर प्रकाश का प्रभाव (Effect OF Light on Plants)

आवश्यक सामग्री (Material Required) - गमले में लगा पौधा, सूर्य का प्रकाश।
प्रक्रिया (Process) - सबसे पहले खिड़की के निकट गमले में लगा पौधे को इस प्रकार रखेंगे कि पौधे की एक तरफ ही सूर्य का प्रकाश पड़े। इसे नियमित रूप से देखें। कुछ दिनों पश्चात् आप देखते हैं कि पौधे का ऊपरी भाग खिड़की (प्रकाश) की ओर झुका हुआ है। 
पौधों पर प्रकाश का प्रभाव दिखाने के लिए प्रयोग (Effect OF Light on Plants)


पौधे के ऊपरी भाग का प्रकाश की ओर इस प्रकार झुकना प्रकाशानुवर्तन कहलाता है। हरे पौधे अपना भोजन क्लोरोफ़िल तथा सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में कार्बन डाईऑक्साइड तथा जल से स्वयं बनाते हैं। यह प्रक्रिया प्रकाश-संश्लेषण कहलाती है।


प्रकाश-संश्लेषण की पूर्ण अभिक्रिया इस प्रकार है,

कार्बन डाईऑक्साइड + जल + सूर्य प्रकाश →  कार्बोहाइड्रेट + ऑक्सीजन + ऊर्जा

अथवा

6CO2 (g) + 6H2O + सूर्य प्रकाश → C6H1206 (शर्करा) + 602 (g) ऑक्सीजन गैस + ऊर्जा


निष्कर्ष (Conclusion) - प्रकाश-संश्लेषण की प्रक्रिया में नीला और लाल प्रकाश सबसे अधिक प्रभावी होते हैं। प्रकाश-संश्लेषण की दर प्रकाश की तीव्रता के साथ बढ़ती जाती है।


इन्हें भी पढ़ें -

No comments:

Post a Comment