अमीबा में उत्तेजनशीलता तथा आचरण (Irritability, Behaviour)


अमीबा में उत्तेजनशीलता तथा आचरण (Irritability and Behaviour)

अमीबा में उत्तेजनशीलता तथा उसका आचरण (Irritability and Behaviour)
अमीबा में अन्य जीवों की तरह वातावरणीय परिवर्तनों, तथा उद्दीपनों (stimuli) को ग्रहण करने के लिए न तो कोई संवेदांग (sensory organs) होते हैं और न ही कोई तन्त्रिका तन्त्र (nervous system)। फिर भी, जीवद्रव्य की मूलभूत संवेदनशीलता के कारण, इसमें उद्दीपनों से प्रभावित होने और इन्हीं के अनुकूल प्रतिक्रियाएँ (reactions or responses) करने की क्षमता होती है जिसे उत्तेजनशीलता (irritability) या आचरण कहते हैं। अमीबा मुख्यतः गमन द्वारा ही प्रतिक्रिया करता है। यह या तो उद्दीपन के स्रोत की ओर ही बढ़ता रहता है या इससे दूर हटने की चेष्टा करता है। पहली प्रतिक्रिया को स्वीकारात्मक प्रतिक्रिया (positive reaction) तथा दूसरी को नकारात्मक प्रतिक्रिया (negative reaction) कहते हैं। अमीबा प्रायः निम्नलिखित उद्दीपनों से प्रभावित होकर प्रतिक्रियाएँ करता है -
  1. सम्पर्क (Contact) से प्रतिक्रिया-स्पर्शानुचलन अर्थात् थिगमोटैक्सिस (Thigmotaxis) : ठोस वस्तु से छू जाने पर अमीबा के प्रभावित स्थान पर मोटा प्लाज्माजेल स्तर बन जाता है। अतः इस दिशा में गमन रुक जाता है और नए पादाभों द्वारा किसी अन्य दिशा में होने लगता है। यदि अमीबा का पूरा शरीर किसी सम्पर्क से उद्दीपित हो जाए तो इसके शरीर के चारों ओर मोटा जेल स्तर बनने लगता है जिससे यह कुछ समय के लिए गोल होकर स्थिर हो जाता है। यह प्रतिक्रिया नकारात्मक प्रतिक्रिया होती है। भोजन से सम्पर्क में स्वीकारात्मक प्रतिक्रिया होती है और भोजन का अन्तर्ग्रहण हो जाता है।
  2. प्रकाश (Light) से प्रतिक्रिया : प्रकाशानुचलन अर्थात् फोटोटैक्सिस (Phototaxis)- प्रकाश की मात्रा के क्रमिक (gradual) परिवर्तनों से अमीबा प्रभावित नहीं होता, परन्तु अचानक हुए तीव्र प्रकाश में यह नकारात्मक प्रतिक्रिया करता है। छनकर आए हुए मन्द प्रकाश में यह अधिक सक्रिय होता है।
  3. ताप (Temperature) से प्रतिक्रिया : तापानुचलन अर्थात् थर्मोटैक्सिस (Thermotaxis) साधारणतया ताप के घटने पर अमीबा में गमन एवं भोजन अन्तर्ग्रहण की दर कम और बढ़ने पर अधिक हो जाती है। 30°C से अधिक ताप में यह रुककर सिकुड़ जाता है। 20-25°C ताप इसके लिए सबसे उपयुक्त होता है। इसे अमीबा की सर्वोत्तम ताप सीमा (optimum temperature' range) कहते हैं। बहुत अधिक या कम ताप में अमीबा की मृत्यु हो जाती है।
  4. रासायनिक उद्दीपन (Chemical Stimulus) से प्रतिक्रिया-रसायन अनुचलन अर्थात् कीमोटैक्सिस (Chemotaxis) : जल में कोई असाधारण पदार्थ घोलें तो अमीबा नकारात्मक प्रतिक्रिया करता है।
  5. विद्युत् धारा (Electric Current) से प्रतिक्रिया - विद्युतानुचलन अर्थात् गैल्वैनोटैक्सिस (Galvanotaxis) : विद्युत् से प्रभावित अमीबा ऐनोड (anode) से दूर, कैथोड (cathode) की ओर बढ़ता है। तेज विद्युत् में इसकी मृत्यु हो जाती है।
अमीबा में उत्तेजनशीलता तथा आचरण (Irritability, Behaviour)

अमीबा विभिन्न परिस्थितियों में भिन्न-भिन्न आचरण करता है कथा उद्दीपन ओं से प्रभावित होकर भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं करता है। 




No comments:

Post a Comment