ओबेलिया (Obelia)
ओबेलिया (Obelia)
ओबेलिया नाइडेरिया (Cnidaria) संघ का जीव हैं जो मुख्यतः समुद्र तट के उथले जल में, चट्टानों तथा समुद्री खरपतवारों इत्यादि से चिपके हुए पाए जाते हैं। यह जीव colonial hydroid होते हैं क्योंकि यह कॉलोनी में रहते हैं तथा कुछ कुछ हाइड्रा जैसे दिखते हैं। इनसे जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में हम नीचे जानेंगे।
वर्गीकरण (Classification)
संघ (Phylum) - नाइडेरिया (Cnidaria)
वर्ग (Class) - हाइड्रोज़ोआ (Hydrozoa)
गण (Order) - हाइड्रोइडा (Hydroida)
उपगण(Suborder) - लेप्टोमेडुसे (Leptomedusae)
श्रेणी (Genus) - ओबेलिया (Obelia)
वर्गीकरण (Classification)
संघ (Phylum) - नाइडेरिया (Cnidaria)
वर्ग (Class) - हाइड्रोज़ोआ (Hydrozoa)
गण (Order) - हाइड्रोइडा (Hydroida)
उपगण(Suborder) - लेप्टोमेडुसे (Leptomedusae)
श्रेणी (Genus) - ओबेलिया (Obelia)
लक्षण (Characteristics)
Obelia से संबंधित कुछ लक्षण इस प्रकार हैं -
- Obelia एक colonial hydroid हैं। अर्थात यह कॉलोनी में रहता हैं।
- यह छोटे समुद्री खरपतवार तंतु के रूप में एक trimorphic colony है, जिसकी ऊंचाई कई सेंटीमीटर तक होती है। यह तंतु horizontal and vertical हो सकते हैं।
- इसकी कॉलोनी में एक basal horizontal portion होता है, जिसे hydrorhiza कहते हैं। hydrorhiza सबस्ट्रेटम से जुड़ा होता है और इससे कई ऊर्ध्वाधर शाखाएं निकलती हैं जिन्हें hydrorhiza से उत्पन्न होने वाली hydrocauli के रूप में जाना जाता है।
- इसका hydrorhiza तथा hydrocauli एक प्रकार के काइटिनयुक्त perisarc से ढका रहता हैं जो अंदर के नरम coenosarc को घेर लेता हैं।
- ओबेलिया की कॉलोनी trimorphic होती है जिसमें तीन प्रकार के zooids पाए जाते हैं जैसे - hydranth, blastostyle and medusa।
- Hydranth या polyp का शरीर बेलनाकार होता है जो hydrocaulus की axis से अपने proximal end के द्वारा जुड़ा रहता है तथा इसका बाहर का सिरा मुक्त होता है। hypostome nematocysts के साथ प्रदान किये गए कई ठोस tentacles से घिरा होता है। यह कॉलोनी का पोषक zooid होता है।
- इसका Blastostyle या reproductive zooid club-shaped होता है जिसमें मुंह तथा tentacles अनुपस्थित होते हैं। यह एक आवरण के द्वारा घिरा रहता है जिसे gonotheca कहते हैं। यह buds को जन्म देता है जो बाद में चपटी हो जाती हैं तथा छोटी medusae के रूप में विकसित हो जाती हैं।
- यह Medusa एक घंटी के अकार की होती है जिसमें जिसमें उत्तल तथा अवतल किनारे होते हैं। इसमें किनारे पर tentacles, चार radial canals, एक ring canal, radial canals पर चार gonads तथा अवतल किनारे पर लटके हुए central manubrium उपस्थित होते हैं।
- obelia के जीवन का इतिहास अपनी पीढ़ी के कई परिवर्तनों को प्रदर्शित करता है।
- obelia एक कॉलोनी में रहने वाला, समुद्री गतिहीन hydrozoan zoophyte है जो उथले पानी में चट्टानों तथा समुद्री खरपतवारों से जुड़ा हुआ पाया जाता हैं।
- ओबेलिया आर्कटिक क्षेत्र से मैक्सिको की खाड़ी और प्रशांत तट पर और दक्षिणी कैलिफोर्निया से ओरेगन तक पाया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें -
Structure of Hippocampus (with diagrams)/hindi/zoology
ReplyDeletealready uploaded
Delete