26 तथ्य, पदार्थों के बारे में (26 facts, about substances)|hindi


26 तथ्य ,पदार्थों के बारे में(26 facts, about Substances)
26 तथ्य, पदार्थों के बारे में (26 facts, about substances)|hindi

• रासायनिक अभिक्रियाओं में पदार्थ का रासायनिक संयोजन व गुण परिवर्तन होता है।
• रासायनिक अभिक्रियाओं के विशिष्ट गुणधर्म होते हैं जैसे : गैस का उत्सर्जन, रंग-परिवर्तन, अवक्षेप बनना, ऊर्जा परिवर्तन तथा अवस्था परिवर्तन।
• ठोस पदार्थों को क्रिस्टलीकरण द्वारा शोधित किया जाता है।
• ठोस पदार्थ जो गर्म करने पर गैस रूप में परिवर्तित हो जाते हैं, उन्हें उर्ध्वपातन उपक्रम द्वारा शोधित किया जाता है।
• द्रवों को आसवन उपक्रम द्वारा शोधित किया जाता है।
• पदार्थों को उनके भौतिक गुणधर्मों द्वारा पहचाना तथा वर्गीकृत किया जा सकता है।
• पदार्थों के वर्गीकरण में गलनांक और क्वथनांक सहायक होते हैं।
• गलनांक वह तापमान होता है जिस पर कोई पदार्थ ठोस अवस्था से तरल अवस्था में परिवर्तित हो जाता है। ठोस पदार्थ के गलनांक पर दबाव का कोई प्रभाव नहीं होता।
• क्वथनांक वह तापमान होता है जिस पर कोई द्रव पदार्थ बाह्य दबाव पर उबलने लगता है। एक वायुमंडलीय दाब पर क्वथनांक, द्रव पदार्थ का सामान्य क्वथनांक कहलाता है।
• वह अभिक्रिया जिसमें दो या अधिक पदार्थ संयोग कर एकल नया उत्पाद बनाते हैं, संयोजन अभिक्रिया कहलाती है।
• वह अभिक्रिया जिसमें पदार्थ दो अथवा अधिक सरल उत्पादों में टूट जाए, वियोजन अभिक्रिया कहलाती है।
• वह अभिक्रिया जिसमें रासायनिक यौगिक का एक भाग अन्य परमाणु अथवा परमाणु समूह द्वारा विस्थापित हो, विस्थापन अभिक्रिया कहलाती है।
• वह अभिक्रिया जिसमें दो अभिकर्मक पदार्थ अपने आयन एक दूसरे से बदल लेते हैं, द्विविस्थापन अभिक्रिया कहलाती हैं।
• वह अभिक्रिया जिसमें बना एक उत्पाद पानी में अघुलनशील हो और विलियन से अवक्षेप रूप में बाहर निकाल दिया जा सके, अवक्षेपण अभिक्रिया कहलाती है।
• वह अभिक्रिया जिसमें अम्ल, क्षारक तथा क्षार के साथ संयोग कर लवण और जल बनाता है, उदासीनीकरण प्रक्रिया कहलाती है।
• जहां ऑक्सीजन का संयोग अथवा हाइड्रोजन का निकास हो उपचयन अभिक्रिया कहलाती है।
• जहां हाइड्रोजन का संयोग अथवा ऑक्सीजन का निकास हो अपचयन अभिक्रिया कहलाती हैं।
• वह अभिक्रिया जिसमें उपचयन अथवा अपचयन अभिक्रियाएँ साथ-साथ हों, अपोपचय अभिक्रिया कहलाती है।
• इलेक्ट्रॉन की हानि उपचयन अथवा इलेक्ट्रॉन की प्राप्ति अपचयन कहलाती है।
•  पदार्थ ऐसी वास्तु होती है जो स्थान घेरता है, उसमें द्रव्यमान होता है तथा जो किसी दबाव का प्रतिरोध करता हैं। 
• पदार्थ तीन भौतिक अवस्थाओं में रहते हैं - ठोस ,द्रव तथा गैस  
कनाडा नामक भारतीय ऋषि तथा ग्रीक दार्शनिकों ने बहुत पहले यह स्थापित कर दिया था कि पदार्थ बहुत छोटे कणों से निर्मित होते हैं। 
• किसी भी पदार्थ की अवस्था ससंजक बलों ,कणों के बीच की दूरी तथा कणों के गातुज ऊर्जा द्वारा संचालित होती हैं। 
• पदार्थ के तीन विभिन्न रूप गर्म तथा ठंडा करने पर अन्तः परिवर्तित किये जा सकते हैं। 
• यौगिक वह शुद्ध पदार्थ होता है जो द्रव्यमान के निश्चित अनुपात में दो अथवा अधिक तत्वों के रासायनिक संयोग से बनता हैं। 
• तत्व वह शुद्ध पदार्थ है जो दो अथवा अधिक सरल पदार्थों में विभाजित नहीं किया जा सकता है। 


इन्हें भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment