मिट्टी के बारे में कुछ तथ्य(facts about soil)|hindi


मिट्टी के बारे में कुछ तथ्य (facts about soil)
मिट्टी के बारे में कुछ तथ्य(facts about soil)|hindi
  • मिट्टी (Soil) के ऊपर की परत में तीन प्रकार के कारण होते हैं- चिकनी मिट्टी के कण, गाद मिट्टी के कण तथा बलुई मिट्टी के कण।
  • मिट्टी की बनावट के आधार पर मिट्टी को तीन भागों में बांटा गया है- बलुई मिट्टी, चिकनी मिट्टी और दोमट मिट्टी।
  • संरचना के आधार पर भारत में मिट्टी को 6 भागों में वर्गीकृत किया गया है- लाल मिट्टी, काली मिट्टी, जलोढ़ मिट्टी, रेगिस्तानी मिट्टी, पर्वतीय मिट्टी तथा लेटराइट मिट्टी। मिट्टी कैसे बनती हैं (Formation of Soil) 
  • मिट्टी का निर्माण पत्थरों के अध्ययन के होता है अपक्षयन से होता है।
  • जल, पौधों की जड़ें, तापमान परिवर्तन आदि की पत्थरों के अपक्षयन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
  • मिट्टी की अनुदैर्ध्य काट जो मिट्टी की विभिन्न परतों को दर्शाती है, मृदा परिच्छेदिका (Soil Profile) कहलाती है। मिट्टी तीन परतों में वव्यवस्थित रहती है- अ-संस्तर, ब-संस्तर तथा स-संस्तर।
  • मिट्टी पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत होती है जो भूपृष्ठ के सबसे ऊपर रहती है।
  • मिट्टी पत्थर के छोटे टुकड़ों, बालू, चिकनी मिट्टी और जीवित एवं मृत कीड़े मकोड़ों तथा सूक्ष्मजीवों, हवा और नमी से युक्त होती है।
  • मिट्टी फसल उगाने का माध्यम है, खनिज पदार्थों का स्रोत है, जल-भंडारण का माध्यम है तथा अनेक प्रकार के कीड़े मकोड़ों व सूक्ष्मजीवों का प्राकृतिक वास है।
  • बड़ी मात्रा में वृक्षों की कटाई, अत्यधिक चराई तथा अन्य उपयोगों के लिए जंगलों की सफाई के कारण मृदा अपरदन (Soil Erosion) होता है। 
  • अधिक वृक्ष व घास लगाकर, पहाड़ी क्षेत्रों में सीढ़ीनुमा खेती की विधि अपनाकर तथा बांध व नदी तटबंधों द्वारा मृदा का संरक्षण (Soil Conservation) किया जा सकता है।
  • मृदा प्रदूषण (Soil Pollution), जहरीले विषाक्त रसायनों, कूड़ा-कचरा जैसे- प्लास्टिक की थैलियों इत्यादि को भूमि में क्षेपित करने, फसलों पर अत्यधिक रासायनिक उर्वरक व खाद आदि का प्रयोग करके तथा घरेलू व औद्योगिक अपशिष्ट पदार्थों के कारण होता है।
  • मिट्टी में बहुत सारे सूक्ष्मजीव रहते हैं जो मिट्टी में रहकर मृतजीवों को सड़ाने का कार्य करती हैं इससे यह पता चलता है कि मिट्टी में जीवन संभव हैं। 
  • दुनिया की जितनी भी कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित होती है  उसका 10 प्रतिशत भाग मिट्टी में जमा हो जाता है। 
  • धरती पर जितना भी पानी उपस्थित है उसका .01% भाग  मिट्टी में समाहित रहता है। 


इन्हें भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment