Wuchereria bancrofti का डायग्नोसिस, पैथोजेनेसिस और इलाज|in Hindi


Wuchereria bancrofti का डायग्नोसिस, पैथोजेनेसिस और इलाज

Wuchereria bancrofti का डायग्नोसिस, पैथोजेनेसिस और इलाज|in Hindi



डायग्नोसिस (Diagnosis)

Wuchereria bancrofti एक filarioids हैं और इनका डायग्नोसिस करने के लिए स्टेनिंग की प्रक्रिया की जाती है और उसके बाद microfilariae की स्टडी की जाती है। अलग-अलग स्पीशीज़ के microfilariae की पहचान उनके खास आकार और morphological characters के आधार पर की जाती है।


पैथोजेनेसिस (Pathogenesis)

इसके हल्के इन्फेक्शन से कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। इसके मामूली लक्षण में फाइलेरिया बुखार, मेंटल डिप्रेशन, सिरदर्द वगैरह होता है। जब इसका गंभीर इन्फेक्शन होता है तो शरीर में ज़िंदा या मरे हुए कीड़े जमा होने लगते हैं जिससे आखिर में lymphatic vessels और glands ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे हमें कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं।

जब यह व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है तो शरीर के प्रभावित हिस्सों में बहुत ज़्यादा सूजन हो जाती है, जिसे एलिफेंटियासिस (elephantiasis) या फाइलेरियासिस (filariasis) कहते हैं। लिम्फेटिक रुकावट (lymphatic obstruction) की वजह से लिम्फ circulatory system में वापस नहीं जा पाता है और अंगों में जमा हो जाता है जिससे उस जगह बहुत ज़्यादा सूजन आ जाती है और वह अंग बड़े आकार (lymphedema) का हो जाता है।

साथ ही, lymphatic vessels (lymphangitis) और lymphatic glands (lymphadentis) में सूजन आ जाती है। इसके गंभीर मामलों में, प्रभावित जगहों पर abnormal connective tissue बन जाते हैं, जिससे हालत और मुश्किल हो जाती है।


इलाज (treatment)

अभी तक इसका कोई सही या संतोषजनक इलाज पता नहीं चल पाया है। हेटेराज़ान (heterazan) और एंटीमनी (antimony) और आर्सेनिक (arsenic) के कंपाउंड देकर सर्कुलेशन से माइक्रोफाइलेरिया को खत्म करके इन्फेक्शन को कम या खत्म किया जा सकता है। इस्सके बचने का एक आसान और ज़रूरी तरीका है मच्छरों के काटने से बचना।













No comments:

Post a Comment