हर्डमानिया के टैडपोल लार्वा का वर्णन (Tadpole Larva of Herdmania)
हर्डमानिया कोर्डेटा (Chordata) संघ का एक जीव है। Herdmania pallida एक एकान्त तथा गतिहीन समुद्र में पाया जाने वाला जीव हैं। यह कभी-कभी Xanchus प्रजाति (शंख और शंख) जैसे gastropod के shells के साथ सहवास के रूप में भी रहते हैं। आज नीचे हम इसके वर्गीकरण तथा लक्षणों के बारे में जानेंगे।
हर्डमानिया का वर्गीकरण (Classification of Herdmania)
संघ (Phylum) - कोर्डेटा (Chordata)
समूह (Group) - प्रोटोकॉर्डाटा (Protochordata)
उपसंघ (Subphylum) - यूरोकॉर्डाटा (Urochordata)
वर्ग (Class) - एसिडियासिया (Ascidiacea)
गण (Order) - एसिडिया सिंपलीस (Ascidiae simplices)
श्रेणी (Genus) - हर्डमेनिया (Herdmania)
हर्डमानिया के टैडपोल लार्वा के लक्षण का वर्णन (Characterstics of Tadpole Larva of Herdmania)
हर्डमानिया के लार्वा को टैडपोल लार्वा (tadpole larva) कहा जाता है। अंडे से निकलने के बाद यह लगभग 3 से 4 घंटे तक स्वतंत्र रूप से तैरता रहता है और फिर retrogressive metamorphosis से गुजरता है। टैडपोल लार्वा के कुछ शारीरिक लक्षणों का वर्णन इस प्रकार है -
1. हर्डमानिया का टैडपोल लार्वा पारदर्शी और छोटा होता है , लगभग 1.2 मिमी लंबा और अत्यधिक गतिशील होता है।
2. इसका शरीर एक पतली परत से ढका होता है जो एक अग्र अंडाकार ट्रंक (सिर) (anterior oval trunk) और एक लंबी पश्च पूंछ में विभाजित होता है।
3. कायापलट (metamorphosis) के दौरान आधार से जुड़ने के लिए ट्रंक में तीन अग्र चिपकने वाले पैपिला (anterior adhesive papillae) होते हैं।
4. (i) ट्रंक में आंतरिक रूप से एक पृष्ठीय अंडाकार (dorsal oval) और खोखला मस्तिष्क (संवेदी पुटिका) (hollow brain (sensory vesicle)) होता है जिसमें दो ओसेली (ocelli) और एक ओटोसिस्ट (otocyst) होता है।
(ii) इसकी संवेदी पुटिका (sensory vesicle) के पीछे आंतरिक नाड़ीग्रन्थि (visceral ganglion) होती है जो तंत्रिका रज्जु के रूप में पूंछ में विस्तारित हो जाती है।
(iii) लार्वा की आहार नाल अल्पविकसित होती है जिसमें अग्र-पृष्ठीय (antero-dorsal) मुख और एक बड़ी थैलीनुमा ग्रसनी होती है जिसमें गिल-स्लिट होते हैं तथा यह आलिंद, आंत और मलाशय से घिरा होता है। मलाशय आलिंद (atrium) में खुलता है।
(iv) आलिंद (Atrium) बाहर की ओर आलिंदछिद्र (atriopore) के माध्यम से खुलता है।
(v) इसमें ग्रसनी के नीचे हृदय स्थित होता है - जो पेरीकार्डियम के भीतर बंद होता है।
5. टैडपोल लार्वा की पूंछ पार्श्विक रूप से संकुचित होती है और पूंछ के पंख से घिरी होती है। पूंछ में dorsal nerve cord, notochord और muscle bands होते हैं। इसकी पूंछ इसका एक गतिशील अंग होती है।
Related Article:
No comments:
Post a Comment