मेंढक के वृषण का अनुप्रस्थ काट (Transverse Section of Testis of Frog)|in Hindi


मेंढक के वृषण का अनुप्रस्थ काट (Transverse Section of Testis of Frog) 

मेंढक के वृषण का अनुप्रस्थ काट (Transverse Section of Testis of Frog)|in Hindi


मेंढक का वर्गीकरण (Classification of Frog)


जगत (Kingdom)  -  जन्तु (Animalia)
शाखा (Branch)   -   यूमेटाजोआ (Eumetazoa)
प्रभाग (Division)  -  बाइलैटरिया (Bilateria)
उपप्रभाग (Subdivision)  - ड्यूटरोस्टोमिया  (Deuterostomia)
खण्ड (Section)   -  यूसीलोमैटा (Eucoelomata)
संघ (Phylum)  -  कॉर्डेटा  (Chordata)
महावर्ग (Superclass) - चतुष्पादा (Tetrapoda)
वर्ग (Class) -  ऐम्फिबिया (Amphibia)
उपवर्ग (Subclass)  - सैलेन्शिया (Salientia)
गण (Order)  -  ऐन्यूरा (Anura)


मेंढक के वृषण का अनुप्रस्थ काट (Transverse Section of Testis of Frog)|in Hindi



मेंढक के वृषण की अनुप्रस्थ काट (Transverse Section of Testis of Frog) करने पर हमें कई संरचनाएँ दिखाई देती हैं जिनका वर्णन इस प्रकार है:

1. इसका बाहरी आवरण visceral peritoneum होता है जिसे mesorchium कहा जाता है।

2. इसमें अनेक सूक्ष्म शुक्राशय नलिकाएं (microscopic seminiferous tubules) संयोजी ऊतक द्वारा एक साथ जुड़ी रहती हैं।

3. प्रत्येक शुक्राशय नलिका (seminiferous tubule) अपने भीतरी सिरे पर blind होती है और स्तरीकृत germinal epithelium से आच्छादित (lined) होती है, जिसकी कोशिकाएं शुक्राणुजनन से गुजरकर शुक्राणु उत्पन्न करती हैं।

4. इसकी काट में परिपक्व शुक्राशय नलिकाओं (seminiferous tubules) के लुमेन में शुक्राणुओं के बंडल देखे जाते हैं।

5. इसमें छोटे और गोल शुक्राणुजन (spermatogonia), सबसे बड़े प्राथमिक शुक्राणुकोशिका (primary spermatocytes), आधे आकार के द्वितीयक शुक्राणुकोशिका (half-sized secondary spermatocytes) और केंद्रीय लुमेन की सीमा पर सबसे छोटे शुक्राणु भी दिखाई देते हैं।

6. इसके संयोजी ऊतक में अंतरालीय कोशिकाओं (interstitial cells) के छोटे पैच होते हैं जो द्वितीयक यौन लक्षणों की उपस्थिति के लिए जिम्मेदार हार्मोन टेस्टोस्टेरोन (testosterone) का स्राव करते हैं।

7. मेंढक में सर्टोली कोशिकाएं (Sertoli cells) अनुपस्थित होती हैं।









No comments:

Post a Comment