तारत्व क्या होता है?(Pitch): इसके उदाहरण|hindi


तारत्व क्या होता है?(Pitch)इसके उदाहरण 

तारत्व (Pitch)

पिच (अथवा तारत्व) ध्वनि का वह अभिलक्षण है जिसके द्वारा हम मोटी (grave) तथा तीक्ष्ण अथवा बारीक (shrill) ध्वनियों के बीच अन्तर कर सकते हैं। पुरुषों की ध्वनि प्राय: मोटी तथा स्त्रियों व बच्चों की ध्वनि प्रायः बारीक होती है। मोटी ध्वनि को 'नीचे तारत्व की' (low pitched) तथा बारीक ध्वनि को 'ऊँचे तारत्व की' (high pitched) ध्वनि कहते हैं। इस प्रकार, पुरुषों की ध्वनि नीचे तारत्व की तथा स्त्रियों व बच्चों की ध्वनि ऊंचे तारत्व की होती है।

ध्वनि का तारत्व उसकी आवृत्ति पर निर्भर करता है। ध्वनि की आवृत्ति जितनी अधिक होती है, उसका तारत्व उतना ही ऊंचा होता है।

उदाहरण के लिए-
शेर की दहाड़ तथा मच्छर की भिनभिनाहट में शेर की दहाड़ का तारत्व नीचा होता है जबकि मच्छर की भिनभिनाहट का तारत्व ऊंचा होता है। इसका कारण यह है कि शेर की दहाड़ से मच्छर की भिनभिनाहट की आवृत्ति कहीं अधिक है। गला बैठने पर गले से उत्पन्न ध्वनि की आवृत्ति कम हो जाती है, अतः ध्वनि का तारत्व नीचा हो जाता है तथा आवाज मोटी हो जाती है।




No comments:

Post a Comment