मेंढक के फेफड़े की अनुप्रस्थ काट (T.S. of lung of frog)
मेंढक का वर्गीकरण (Classification of Frog)
जगत (Kingdom) - जन्तु (Animalia)
शाखा (Branch) - यूमेटाजोआ (Eumetazoa)
प्रभाग (Division) - बाइलैटरिया (Bilateria)
उपप्रभाग (Subdivision) - ड्यूटरोस्टोमिया (Deuterostomia)
खण्ड (Section) - यूसीलोमैटा (Eucoelomata)
संघ (Phylum) - कॉर्डेटा (Chordata)
महावर्ग (Superclass) - चतुष्पादा (Tetrapoda)
वर्ग (Class) - ऐम्फिबिया (Amphibia)
उपवर्ग (Subclass) - सैलेन्शिया (Salientia)
गण (Order) - ऐन्यूरा (Anura)
मेंढक के फेफड़े की अनुप्रस्थ काट करने पर इसमें कई संरचनाएं दिखाई देती हैं जिनका वर्णन है :
1. मेंढक का फेफड़ा बाहरी रूप से आंतरिक पेरिटोनियम (visceral peritoneum) से ढका होता है जिसमें बाहरी परत स्क्वैमस उपकला (squamous epithelial) कोशिकाओं की, मध्य में संयोजी ऊतक होता है जिसमें बिना रेखित मांसपेशी फाइबर और रक्त वाहिकाएं होती हैं और इसकी आंतरिक परत उपकला (epithelium) होती है।
2. इसके फेफड़े की केंद्रीय गुहा (central cavity) आंशिक रूप से कई कक्षों या alveoli में विभाजित होती है जो एक दूसरे से सेप्टा या ट्रेबेकुले (septa or trabeculae) द्वारा अलग होती हैं, यह फेफड़े की दीवार के उभार होते हैं।
3. इसमें ट्रेबेकुले (trabeculae) पतली, चपटी सरल स्क्वैमस उपकला द्वारा घिरी रहती है जो mucus का स्राव करते हैं और सेप्टा के आंतरिक किनारे रोमकयुक्त स्तंभाकार उपकला (ciliated columnar epithelium) द्वारा पंक्तिबद्ध होते हैं।
मेंढक के लिवर, आंत, वृषण(testis), अंडाशय (Ovary) की अनुप्रस्थ काट का वर्णन जानने के लिए निम्न लेख पढ़ें-
4. ट्रेबेकुले (trabeculae) की दीवारों में रक्त केशिकाएं (blood capillaries) प्रचुर मात्रा में होती हैं।
5. इसकी श्वसन सतह ट्रेबेकुले (trabeculae) और एल्वियोली (alveoli) की उपस्थिति के कारण बढ़ जाती है।
6. मेंढक के फेफड़ों में रक्त को वायुकोष्ठिकाओं (alveoli) में मौजूद हवा से दो पतली झिल्लियों द्वारा अलग किया जाता है, अर्थात् ट्रेबेकुले (trabeculae) की अत्यंत पतली उपकला (epithelium) और केशिकाओं की पतली दीवारें (walls of the capillaries)।
7. इसके फेफड़ों के भीतर हवा की ऑक्सीजन केशिकाओं के रक्त और हीमोग्लोबिन के साथ मिलकर ऑक्सीहीमोग्लोबिन (oxyhaemoglobin) बनाती है। इसके बाद इसे कोशिकीय श्वसन (cellular respiration) के लिए शरीर के ऊतकों तक पंहुचाया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें -
.jpg)
%20(1).jpg)
No comments:
Post a Comment