मेंढक के लिवर की अनुप्रस्थ काट का वर्णन (T.S. of Liver of Frog)|in Hindi


मेंढक के लिवर की अनुप्रस्थ काट का वर्णन (Transverse Section of Liver of Frog)

मेंढक के लिवर की अनुप्रस्थ काट का वर्णन (T.S. of Liver of Frog)|in Hindi


मेंढक का वर्गीकरण (Classification of Frog)


जगत (Kingdom)  -  जन्तु (Animalia)
शाखा (Branch)   -   यूमेटाजोआ (Eumetazoa)
प्रभाग (Division)  -  बाइलैटरिया (Bilateria)
उपप्रभाग (Subdivision)  - ड्यूटरोस्टोमिया  (Deuterostomia)
खण्ड (Section)   -  यूसीलोमैटा (Eucoelomata)
संघ (Phylum)  -  कॉर्डेटा  (Chordata)
महावर्ग (Superclass) - चतुष्पादा (Tetrapoda)
वर्ग (Class) -  ऐम्फिबिया (Amphibia)
उपवर्ग (Subclass)  - सैलेन्शिया (Salientia)
गण (Order)  -  ऐन्यूरा (Anura)

मेंढक के लिवर की अनुप्रस्थ काट का वर्णन (T.S. of Liver of Frog)|in Hindi

मेंढक के यकृत की अनुप्रस्थ काट करने पर इसमें निम्नलिखित ऊतकीय संरचनाएं दिखाई देती हैं इनका वर्णन इस प्रकार है - 


1. इसकी अनुप्रस्थ काट में बड़ी संख्या में छोटे गोल यकृत एसिनी (hepatic acini) या लोब्यूल (lobules) होते हैं जो बड़े बहुकोणीय (polygonal) और घनाकार यकृत कोशिकाओं (cuboidal hepatic cells) से बने होते हैं।

2. यकृत कोशिकाएं (Hepatic cells) ठोस डोरियों (solid cords) या ट्रेबेकुले (trabeculae) में व्यवस्थित होती हैं।

3. इसमें लोब्यूल्स (lobules ) के बीच के Interspaces में संयोजी ऊतक, यकृत नलिकाएं, रक्त साइनस और रक्त वाहिकाएं होती हैं।

4. प्रत्येक यकृत कोशिका (hepatic cell) में एक प्रमुख केन्द्रक (prominent nucleus) और दानेदार कोशिकाद्रव्य (granular cytoplasm) होता है जो इसकी स्रावी प्रकृति को इंगित करता है।

5. आसन्न यकृत कोशिकाएं (Adjacent liver cells) महीन दीवार रहित पित्त नलिकाओं (पित्त केशिकाओं (bile capillaries)) को घेरती हैं, जिनमें यकृत कोशिकाओं द्वारा पित्त (bile) का स्राव होता है।

6. Bile canaliculi एक साथ मिलकर bile ductules बनाती हैं और ये सभी मिलकर पित्त नली बनाती हैं जो पित्त को पित्ताशय में ले जाती है।

7. Hepatic cords के बीच में दीवार रहित साइनसॉइड या रक्त स्थान (blood spaces) दिखाई देती हैं जो यकृत पोर्टल शिरा (hepatic portal vein) और यकृत धमनी की शाखाओं से रक्त प्राप्त करते हैं।

8. साइनसॉइड्स (Sinusoids) अर्ध-अनियमित फागोसाइटिक कोशिकाएं (semi-irregular phagocytic cells) से भी पंक्तिबद्ध रहती है जिन्हें कुप्फर कोशिकाएं (Kupffer cells) कहा जाता है।








No comments:

Post a Comment